Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

फ्रांस ने राफेल एयरक्राफ्ट पर कांग्रेस से कहा- आरोप लगाने से पहले तथ्यों की जांच करें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
फ्रांस ने राफेल एयरक्राफ्ट पर कांग्रेस से कहा- आरोप लगाने से पहले तथ्यों की जांच करें

नई दिल्ली । हिमाचल के बाद गुजरात विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने हाल में मोदी सरकार पर राफेल एयरक्राफ्ट खरीद में घोटाले का आरोप लगाया था। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मामले में मोर्चे खोलते हुए मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। लेकिन अब इन घोटालों के आरोपों के बीच फ्रांस की ओर से कांग्रेस का नाम लिए बिना उनके लिए जवाब भेजा है। फ्रांस ने इस सौदे में किसी भी तरह के घोटाले की आशंका से इनकार करते हुए कहा कि किसी भी तरह का दावा करने से पहले फैक्ट्स चेक जरूर करने चाहिए। 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस को झटका - आखिरकार कांग्रेस ने मानी हार्दिक पटेल की मांग, मुस्लिम समुदाय बोला-हमारी अनदेखी की तो वोट नहीं देंगे

बता दे कि कांग्रेस ने इस एयरक्राफ्ट सौदे को लेकर आरोप लगाए थे कि जहाजों की कीमत 526 करोड़ है, जबकि सौदा 1571 करोड़ का हुआ है। राफेल डील पर अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मोर्चा खोला, जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्वीट कर राफेल डील पर सवाल उठाए थे। इस सारे मामले को लेकर इंडिया टुडे से बात करते हुए फ्रांस के एक अधिकारी ने कहा कि मैं भारत की आंतरिक राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करना चाहता, लेकिन इस सौदे में कुछ भी गलत नहीं हुआ है।  इन एयरक्राफ्ट की डील इनकी परफॉर्मेंस के आधार पर की गई है। 

ये भी पढ़ें- देश में बरकरार है मोदी लहर, लोकप्रियता ग्राफ में वृद्धि, उत्तर के बजाए दक्षिण भारत में सबसे ज्यादा चाहने वाले


कांग्रेस उपाध्यक्ष के ट्वीट कर मोर्चा खोलने से पहले कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला ने एयरक्राफ्ट खरीद में मोदी सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया था। सुरजेवाला का कहना था कि राफेल खरीद में कोई पारदर्शिता नहीं बरती गई। ऐसे में मोदी सरकार यह सौदा कर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। इस दौरान सुरजेवाला ने दावा किया कि इन एयरक्राफ्ट की कीमत 526 करोड़ है जबकि सौदा 1571 करोड़ का हुआ है।

ये भी पढ़ें-  जेल हम जाएं, लाठियां हम खाएं फिर अचानक से श्री श्री रविशंकर कौन होते हैं मध्यस्ता करने वाले - वेदांती

ये डील 23 सितंबर, 2016 को फ्रांस के रक्षामंत्री ज्यां ईव द्रियां और भारत के तत्कालीन रक्षामंत्री मनोहर पर्रीकर ने नई दिल्ली में साइन की थी। 59 हजार करोड़ की इस डील के तहत 36 राफेल फाइटर जेट विमान भारत को मिलने हैं।

Todays Beets: