Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

​हिंद महासागर में आज से भारत—अमेरिका—जापान का संयुक्त युद्धाभ्यास, चीनी मीडिया ने बताया खतरा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
​हिंद महासागर में आज से भारत—अमेरिका—जापान का संयुक्त युद्धाभ्यास, चीनी मीडिया ने बताया खतरा

नई दिल्ली।

चीन के साथ लगातार बढ़ रहे विवाद के बीच सोमवार को हिंद महासागर में भारत, अमेरिका और जापान ने युद्ध अभ्यास शुरू कर दिया है। इस अभ्यास को ऑपरेशन मालाबार नाम दिया गया है, तीनों देशों के इस अभ्यास से चीन भी बौखलाया हुआ है। चीन के एक अंग्रेजी अखबार ने 'मालाबार युद्धभ्यास' पर एक रिपोर्ट प्रकाशित करते हुए कहा कि यह युद्धभ्यास चीन की सुरक्षा के लिए खतरा है। हालांकि चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि उन्हें इस युद्धभ्यास पर उन्हें कोई ऐतराज नहीं है,  उन्हें आशा है कि यह सब क्षेत्र की शांति के लिए होगा।

ये भी पढ़ें— चीनी मीडिया ने भारत को दी धमकी, डोकलाम से हटाए सेना वरना कश्मीर में घुस सकती है तीसरे देश की सेना

चीन अखबार ने लिखा है कि चीन जब डोकलाम सड़क बनाना चाहता है तो भारत इसका यह कहकर विरोध करता है कि यह उसकी सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। लेकिन अब चीन को खुद सोचना होगा कि भारत की ओर से आयोजित किए जा रहे बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास से उसकी सुरक्षा के लिए खतरा है।


ये भी पढ़ें— लंदन के केमडेन लॉक मार्केट में लगी आग, आग पर काबू पाने में जुटीं फायरब्रिगेड की 10 गाड़ियां

अखबार ने लिखा कि तीन देशों की नौसेना द्वारा किया जा रहा यह अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास है। अखबार में यह भी लिखा है कि अमेरिका ने भारत को युद्धक सामग्री ले जाने वाले लड़ाकू विमान देने की स्वीकृति दे दी है। भारत ये लड़ाकू विमान 365 अरब डॉलर में खरीद रहा है। इतना ही नहीं अमेरिका 2 अरब डॉलर में भारत को कई टोही ड्रोन भी देने जा रहा है। चीन को अपनी सुरक्षा की चिंता करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें— जी—20 में मोदी ने भरी आतंकवाद के खिलाफ हुंकार, सभी नेताओं ने लिया आतंकवाद की पनाहगारों को नष्ट करने के संकल्प

बता दें कि मालाबार अभ्यास दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा नौसेनिक युद्धाभ्यास है। चेन्नई तट से लेकर बंगाल की खाड़ी तक ये अभ्यास होगा। इसमें 20 जंगी जहाज, दर्जनों फाइटर जेट्स, 2 सबमरीन, टोही विमान शामिल होंगे। भारत की ओर से इस अभ्यास का सबसे बड़ा आकर्षण होगा एयरक्राफ्ट कैरियर आइएनएस विक्रमादित्य, 2013 में नेवी शामिल किए जाने के बाद मिग-29 फाइटर जेट्स से लैस आईएनएस विक्रमादित्य इस तरह के पूर्ण सैन्य अभ्यास में पहली बार शामिल हो रहा है। 

Todays Beets: