Thursday, May 2, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाज में कोई दखल नहीं देगी केंद्र की मोदी सरकार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाज में कोई दखल नहीं देगी केंद्र की मोदी सरकार

नई दिल्ली/ लखनऊ । उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत पाने वाली भाजपा ने यूपी के मुख्यमंत्री को तो चुन लिया है लेकिन अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या आने वाले समय में केंद्र की मोदी सरकार सूबे के सरकारी कामकाज में भी दखल देगी। इस सवालों पर भाजपा के आला पदाधिकारियों और केंद्र सरकार के कुछ वरिष्ठ अफसरों का कहना है कि सूबे के नवनियुक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राज्य में काम करने की पूरी छूट होगी। केंद्र सरकार उनके काम काज में कोई दखल नहीं करेगी। 

ये भी पढ़ें-अब उत्तर प्रदेश के युवाओं का पलायन बंद होगा, हर क्षेत्र - हर व्यक्ति का होगा विकास -योगी आदित्यनाथ

मोदी सरकार के इन वरिष्ठ अफसरों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अंग्रेजी अखबार इकनॉमिक टाइअमस से बातचीत में इन बातों का खुलासा किया है। अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, जिस तरह से विपक्षी दलों और कुछ नेताओं ने केंद्र पर उत्तर प्रदेश की सरकार के कामकाज में दखल दिए जाने संबंधी आरोप लगाए हैं उन आरोपों को इन अफसरों और नेताओं ने खारिज कर दिया है। नाम न छापे जाने की शर्त पर अपनी बात रखते हुए इन अफसरों का कहना है कि योगी सरकार को यूपी में काम करने की पूरी छूट है। पिछले दिनों पीएम के प्रिसिंपल सेक्रेटरी नृपेंद्र मिश्रा को लखनऊ में प्रशासनिक नियुक्तियों के लिए तैनात रहने संबंधी खबरों पर इन अफसरों का कहना है कि ये सब झूठी खबरें हैं उस दिन मिश्रा दिल्ली में ही थे। 

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी का भाजपा सांसदों को निर्देश - संसदीय प्रक्रियाओं में शामिल रहें, कभी भी बुला सकता हूं


भाजपा के एक बड़े नेता के हवाले से अखबार ने लिखा है कि पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ संवेदनशील नियुक्तियों को लेकर चर्चा जरूर कर सकते हैं। इतना ही नहीं मुख्य सचिव और पुलिस में आला अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हो सकती है लेकिन राज्य का शासन कैसे चलाना है इसके लिए योगी पर किसी प्रकार का न कोई दवाब है न आगे होगा। 

ये भी पढ़ें-ब्रिटेन का फरमान, 6 मुस्लिम देशों के लोग प्लेन में लैपटॉप, आईपैड व बड़ा स्मार्टफोन लेकर नहीं ...

एक अधिकारी के हवाले से अखबार ने लिखा है कि केंद्र सरकार की कुछ नीतियों को राज्य में लागू किए जाने के संबंध में कुछ राय मशवरा हो सकता है लेकिन उन्हें किस तरह से अमलीजामा पहनाने की रणनीति बनाने के लिए राज्य सरकार स्वतंत्र है। हां अगर राज्य सरकार किसी मुद्दे पर केंद से राय मांगती है तो उन्हें राय जरूर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री यूं भी केंद्र की मोदी सरकार के साथ तालमेल बनाकर काम करती है। केंद्र की भाजपा सरकार और राज्यों की भाजपा सरकारें आपसी तालमेल से राज्यों के विकास की रणनीति पर काम कर रही हैं और आगे भी करती रहेंगी।

Todays Beets: