Sunday, June 2, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राष्ट्रगान को लेकर आएगा नया फरमान, पूरे जोश से गाओ नहीं तो खानी पड़ेगी जेल की हवा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राष्ट्रगान को लेकर आएगा नया फरमान, पूरे जोश से गाओ नहीं तो खानी पड़ेगी जेल की हवा

कुछ समय पहले भारत की सुप्रीम कोर्ट ने एक व्यवस्था लागू की, जिसमें सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाया जाएगा। इस दौरान सभी लोगों को खड़ा होना पड़ेगा। इस मुद्दे को लेकर भारत में काफी विरोध हुआ लेकिन अंततः यह व्यवस्था लागू हो गई। इसी प्रकार की फिलीपींस में भी राष्ट्रगान को लेकर एक व्यवस्था लागू हुई है। फिलीपींस सरकार अपने नागरिकों की देशभक्ति की नाप-तौल के लिए एक कानून लाने जा रही है, जिसमें  जांच के दौरान अगर लोगों के भीतर देशभक्ति का जज्बा कम पाया गया तो नागरिक को जेल भी जाना पड़ सकता है। 

ये भी पढ़ें -  पान की दुकान हो या होटल, MRP से ज्यादा पर कोई सामान नहीं बेच पाएंगे, न ही प्रोडक्ट पर प्रिंट होंगी अलग-अलग कीमतें

फिलीपींस की संसद लाई खास बिल

असल में फिलीपींस की संसद के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने पिछले दिनों सदन में एक बिल पेश किाय। इसमें साफ लिखा गया है कि सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रगान गाते समय लोगों को पूरा जोश दिखाना पड़ेगा। अगर इस जोश में कमी देखी गई तो ऐसे शख्स के खिलाफ केस भी दर्ज कराया जा सकता है। इतना ही नहीं आरोपी को जुर्माना भरना होगा साथ ही जेल भी जाना पड़ सकता है। हालांकि अभी यह प्रस्ताव फिलीपींस सीनेट के पास विचाराधीन है। मंजूरी मिलते ही यह प्रस्ताव कानून में तब्दील हो जाएगा।

ये भी पढ़ें - चीन की गीदड़भभकी - 1962 युद्ध से सबक ले भारत, ट्राई जंक्शन पर दोनों देशों के 3-3 हजार सैनिक हुए तैनात

क्या होगी जोश मांपने की व्यवस्था


हालांकि इस दौरान लोगों एक बात जोर-शोर से उठा रहे हैं कि यह कौन मांपेगा कि राष्ट्रगान पूरे जोश के साथ गाया गया है की नहीं। इस बीच खबरें है कि राष्ट्रगान के दौरान कुछ लोगों को इस व्यवस्था से छूट होगी। ये लोग सरकारी विभागों के होंगे। ये लोग राष्ट्रगान गाने वालों के बीच में होंगे और देखेंगे कि किसने राष्ट्रगान गाने में पूरा जोश नहीं दिखाया। हालांकि इन बातों को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या देश में सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही देशभक्त हैं। 

ये भी पढ़ें - पोप के शीर्ष सहायक पर ऑस्ट्रेलिया में यौन शोषण मामले में आरोप तय

थाइलैंड में सुबह 8 बजे और शाम 6 बजे बजता है राष्ट्रगान

अपने लोगों की देशभक्ति के सार्वजनिक प्रदर्शन का ये सिलसिला थाइलैंड में भी देखा जाता है, जहां प्रतिदिन सुबह 8 बजे और शाम 6 बजे लाइडस्पीकर पर राष्ट्रगान बजाया जाता है। इस दौरान सबसे पूरी तरह से सावधान की अवस्था में खड़ा होना होता है। लापरवाही बरतने वालों या राष्ट्रगान का अपमान करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। 

ये भी पढ़ें - सेना पर दिए बयान की सफाई में आजम खान ने खुद को बताया आइटम गर्ल, कहा मुझसे प्यार करें नफरत न करें

Todays Beets: