Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हुर्रियत को आतंकी फंडिंग मामले में एनआईए की कश्मीर और दिल्ली में ताबड़तोड़ छापेमारी, सवा करोड़ रुपये बरामद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हुर्रियत को आतंकी फंडिंग मामले में एनआईए की कश्मीर और दिल्ली में ताबड़तोड़ छापेमारी, सवा करोड़ रुपये बरामद

नई दिल्लीः आतंकियों से सांठगांठ और पैसे लेने का मामला अब हुर्रियत पर भारी पड़ता दिख रहा है। नेशनल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआईए) का शिकंजा हुर्रियत नेताओं पर कसता ही जा रहा है। ताजा खबरों के मुताबिक, जम्मू- कश्मीर में आतंकियो से फंडिंग के मामले में एनआईए ने कश्मीर के 14 ठिकानों पर छापेमारी की है। एनआई की कार्रवाई की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टेरर फंडिंग के मामले में देश की राजधानी दिल्ली में भी 8 जगहों पर छापे मारे गए हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक, हुर्रियत के बड़े नेता सैयद अली शाह गिलानी के खिलाफ एनआईए ने रेगुलर केस भी दर्ज कर लिया है। पाकिस्तानी आतंकी सरगना हाफिज सईद के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। इस बीच खबर आ रही है कि इस छापेमारी में नकद सवा करोड़ रुपये बरामद हुुए हैं।

ये भी पढ़ें- अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच युद्ध की स्थिति बनी, अमेरिकी वॉर शिप की मौजूदगी से बढ़ा तनाव

पूछताछ में फंडिंग का हुआ है खुलासा

अब तक की पूछताछ और जांच में इस बात के सबूत मिले हैं कि पाकिस्तान से हिंसा के लिए फंडिंग होती है। सूत्रों के अनुसार, एनआईए की पूछताछ में अलगाववादी नेताओं ने हिंसा के लिए पाक से पैसे मिलने की बात कबूली है। एजेंसी ने इस मामले में फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे, नईम खान और जावेद अहमद बाबा उर्फ गाजी से पूछताछ की थी। इस दौरान इन अलगाववादी नेताओं ने हुर्रियत के चीफ सैयद अली शाह गिलानी को पाकिस्तान से फंडिंग होने की बात कबूली है। सूत्रों के अनुसार, फंडिंग के इस नेटवर्क की जानकारी नहीं मिल पा रही थी। जानकारी के मुताबिक, यह फंडिंग स्कूलों के माध्यम से किए जाने की खबर है। कश्मीर में 24,000 निजी स्कूल हैं और इन्हीं स्कूलों की जटिल नेटवर्किंग पर पाकिस्तान की निगाहें रहती हैं।


ये भी पढ़ें- रूस देगा भारत को एस-400 डिफेंस सिस्टम, एक साथ 36 मिसाइलों को मार गिराने में है सक्षम

एक टीवी स्टिंग से खुली थी पोल

मामले का खुलासा एक टीवी चैनल के स्टिंग से हुआ था, जिसमें एक अलगववादी नेता ने कबूल किया था कि कश्मीर में हिंसा फैलाने और आतंकियों की मदद करने के लिए उन्हें पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों से पैसा मिलता है। इसके बाद ही एनआईए ने मामले की जांच शुरू की थी। एनआईए ने हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी और बाकी बड़े नेताओं से पूछताछ की थी। जानकारी के मुताबिक, हुर्रियत नेताओं को आतंकी संगठनों और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद से लगातार फंडिंग हो रही है।

ये भी पढ़ें- भारत में घुसा लश्कर का पाकिस्तान हैंडलर हंजिया अन्नान, बड़ी वारदात की रच रहा साजिश

Todays Beets: