Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमेरिका की चेतावनी के बाद भी नहीं माना उत्तर कोरिया, किया इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमेरिका की चेतावनी के बाद भी नहीं माना उत्तर कोरिया, किया इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण

प्योंगयोंग।

उत्तर कोरिया लगातार किए जा रहे मिसाइलों के परीक्षण पर अमेरिका की चेतावनी के बावजूद उत्तर कोरिया नहीं माना है। एक बार फिर उत्तर कोरिया ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए बैलिस्टिक मिसाइल का सफल् परीक्षण किया है। सूत्रों ने बताया कि इस बार उत्तर कोरिया ने इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। यह पहली बार है, जब उत्तर कोरिया ने इस मिसाइल के परीक्षण का दावा किया है। इस मिसाइल की पहुंच अमेरिका तक  हो सकती है। बता दें कि हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को चेतावनी देते हुए कहा था कि अब उनके सब्र का बांध टूट गया है।

ये भी पढ़ें -  सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा- आखिर लोगों को अपने 500-1000 के पुराने नोट जमा कराने का एक मौका क्यों नहीं दे सकती सरकार

जानकारी के अनुसार, उत्तर कोरिया ने उत्तरी प्योंगयोंग प्रांत से स्थानीय समयानुसार सुबह 9.40 बजे मिसाइल छोड़ी। यह मिसाइल जापान सागर में जाकर गिर गई। दक्षिण कोरिया और जापान ने इस परीक्षण की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें - दक्षिण—चीन सागर में अमेरिकी जहाज के खिलाफ चीन ने भेजे अपने युद्धपोत और लड़ाकू विमान

इस साल अब तक कर चुका है 11 परीक्षण

उत्तर कोरिया इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक 11 मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है। इस ताजा परीक्षण से ठीक पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के मिसाइल व परमाणु हथियार कार्यक्रम पर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ चर्चा की थी। अमेरिका का कहना है कि उत्तर कोरिया जब तक अपने परमाणु व मिसाइल परीक्षणों को नहीं रोकता, तब तक उससे किसी भी तरह की बातचीत नहीं की जा सकती है।


ये भी पढ़ें -  आज इजरायल दौरे पर रवाना होंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कहा अहम हैं इजरायल के साथ संबंध

परीक्षण पर भड़का अमेेरिका

उत्तर कोरिया के इस परीक्षण पर अमेरिका ने रोष जाहिर किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा, उत्तर कोरिया ने हाल ही में एक मिसाइल का परीक्षण किया है। क्या उनके पास उनके जीवन इससे अच्छा करने के लिए कुछ नहीं है। यह मानना मुश्किल है कि दक्षिण कोरिया और जापान बहुत लंबे समय तक इसे साथ रखेंगे। शायद चीन उत्तरी कोरिया के ऊपर कोई एक्शन लेगा। साथ ही इस सब बकवास को खत्म करेगा।

 

 

Todays Beets: