Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अपने ही विधायकों के निशाने पर आए मंत्री सतेंद्र जैन, 'आप' नेता बोले- झूठे हैं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अपने ही विधायकों के निशाने पर आए मंत्री सतेंद्र जैन,

नई दिल्ली। लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन कि परेशानियां एक बार फिर बढ़ गई हैं। इस बार दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन मंत्री सत्येंद्र जैन को उनकी अपनी ही पार्टी के विधायकों ने कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया। इतना ही नहीं विधायकों ने उन्हें झूठा भी करार दिया। बरिश से पहले नालों की सफाई को लेकर पूछे गए प्रश्नों का जवाब देते हुए मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि नालों की सफाई का काम 30 जून तक खत्म हो जाएगा।इस पर बदरपुर के विधायक नारायण दत्त शर्मा ने कहा कि जब नालों की सफाई का काम शुरू ही नहीं हुआ तो खत्म कैसे होगा। इस पर सफाई देते हुए मंत्री ने सदन में बताया कि वह अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं कि नालों की सफाई का शिड्यूल शनिवार तक वेबसाइट पर अपलोड करें। ऐसा करने से संबधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक यह जांच सकेंगे कि उनके इलाके में नालों की सफाई हुई है या नहीं। हालांकि विधायको का कहना है कि नालों की सफाई होती नहीं या फिर खानापूर्ति की जाती है। इस पर मंत्री ने सफाई के काम का निरीक्षण करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कर्रवाई करने का भी आश्वासन दिया।

ये भी पढ़े- अपने वतन नहीं लौट पाएंगे तानाशाह मुशर्रफ, पहचान पत्र और पासपोर्ट दोनों हुए निलंबित

मंत्री को पता ही नहीं कहा डाली जा रही गाद

लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन को यह पता ही नहीं की कि पूर्वी दिल्ली के नालों की गाद कहां डाली जाती है। विधायक मनोज कुमार के सवाल पर मंत्री कोई जवाब नहीं दे सके। उन्होंने अधिकारी से पूछ कर बताया कि पूर्वी दिल्ली के नालों की गाद को नरेला में मिली जमीन पर डाला जाता है।

ये भी पढ़े- बिहार में सियासी उथल-पुथल तेज, एनडीए के नाराज नेता कुशवाहा को तेजस्वी ने दिया महागठबंधन में शामिल होने का आॅफर


मंत्री का आश्वासन

इस वर्ष यदि अच्छा मानसून आया और समय से बरसात हुई तो दिल्ली का इस साल जलमग्न होना तय है। इसका कारण नालों की सफाई न होना है। दिल्ली विधानसभा के सदन में चर्चा के दौरान सामने आया की कई इलाकों में नालों की सफाई का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है। तो कहीं अभी तक शुरू ही नहीं हुआ। ऐसे में आने वाली मुसीबत का अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि यदि तय समय तक नालों की सफाई नहीं की गई तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, नालों की सफाई का शुरू हो गई है और 30 जून तक खत्म हो जाएगी।

वहीं विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सरकार से कहा कि अगले वर्ष से सभी विधायकों को 30 अप्रैल तक बता दिया जाए कि उनके इलाके के किस नाले का कार्य कब शुरू होगी और कब पूरी होगी।

 

Todays Beets: