Tuesday, May 7, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब बंगाल में कांग्रेस के आगे विकराल संकट, राहुल गांधी गठबंधन के लिए एकराय बनाने की जुगत में जुटे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब बंगाल में कांग्रेस के आगे विकराल संकट, राहुल गांधी गठबंधन के लिए एकराय बनाने की जुगत में जुटे

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के अपने वरिष्ठ नेताओं की की एक बैठक दिल्ली में बुलाई थी, जिसमें राज्य में किस पार्टी के साथ गठबंधन किया जाए, इसे लेकर रणनीति बननी हैं, लेकिन इस बैठक से पहले ही पार्टी के नेता दो फाड़ हो गए हैं। एक दल वामदलों के साथ गठबंधन का इच्छुक है तो दूसरा टीएमसी के साथ। हालांकि इस मुद्दे पर पार्टी नेताओँ की राहुल गांधी के साथ मंथन बैठक होने वाली है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी में पड़ी फूट को खत्म करने और नेताओं के बीच एकराय बनाने की जुगत में जुट गए हैं। अगर वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हुए तो आने वाले समय में कांग्रेस को इसके खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

ये भी पढ़े-दिल्ली सरकार को एक और झटका, एनजीटी ने लगाया 50,000 का जुर्माना

असल में आगामी लोकसभा चुनावों में बंगाल में गठबंधन के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी कांग्रेस के नेताओं से चर्चा करने में लग गए हैं। हालांकि कांग्रेस पार्टी की दिक्कतें चुनाव से पहले ही बढ़ गई हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली में पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस इकाई के नेताओं को बैठक के लिए बुलाया है। इस बैठक में इस बात को लेकर फैसला किया जाना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को किस के साथ गठबंधन करना है, पर इससे पहले ही प्रदेश कांग्रेस दो भागों में बंट चुकी है।

ये भी पढ़े-योगी के कानून-व्यवस्था में सुधार के दावे की उड़ रही धज्जियां, उन्नाव में महिला से दुर्व्यवहार ...


इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी का कहना है कि अगर कांग्रेस टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) के साथ गठबंधन करती है तो उसके लिए यह खुदकशी करने जैसा होगा। इस मामले पर अन्य वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि बैठक में लगातार सत्तारूढ़ी-दल द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जाता है।

गौरतलब है कि कांग्रेस में इस तरह का बिखराव आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए एक बड़ी मुसीबत बन सकता है। इस दौरान यह बता दें कि कांग्रेस ने वाम मोर्चे के साथ गठबंधन करते हुए 2016 के विधानसभा चुनावों में 44 सीटें जीती थीं, लेकिन इनमें से भी 12 विधायकों ने ममता बनर्जी की टीएमसी की पार्टी का दामन थाम लिया है।

 

Todays Beets: