Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पति को तलाकशुदा पत्नी को देना होगा वेतन का 25 फीसदी बतौर गुजारा भत्ता - सुप्रीम कोर्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पति को तलाकशुदा पत्नी को देना होगा वेतन का 25 फीसदी बतौर गुजारा भत्ता - सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली । देश में तीन तलाक के मुद्दे पर एक ओर जहां जोरदार बहस छिड़ी हुई है वहीं शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने तलाक के बाद महिला को दिए जाने वाले गुजारा भत्ता को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने तलाक के बाद पति द्वारा पत्नी को दिए जाने वाला भरण-पोषण भत्ता की राशि तय कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तलाक के बाद पति को अपनी नेट सैलरी का 25 फीसदी हिस्सा अपनी तलाकशुदा पत्नी को देना होगा। इस दौरान कोर्ट ने यह भी कहा कि यह बिल्कुल सही होगा।

ये भी पढ़ें-प्रशासनिक अधिकारियों से बोले पीएम-कहीं आपका अनुभव आपके लिए बोझ तो नहीं बन रहा, आत्मचिंतन करें

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस आर भानुमति और एमएम संतनागौदर की पीठ ने गुजारे भत्ते के एक मामले में शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद गुजारा भत्ता तय करते हुए कोर्ट ने महिला के पति को निर्देश दिए। कहा गया कि वह तलाकशुदा पत्नी को अपने (97 हजार रुपये) वेतन में से हर महीने 20 हजार रुपये गुजारा भत्ता दे। दोनों में 2012 में तलाक हो गया था। हालांकि इससे पहले कोलकाता हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि इसे अपनी पूर्व पत्नी को 23 हजार देने होंगे लेकिन इसे ज्यादा बताते हुए इस शख्स ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।


ये भी पढ़ें-राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य विलास वेदांती का दावा- मेरे कहने पर कारसेवकों ने गिराया था बाबरी ढांचा

सुप्रीम कोर्ट की इस पीठ ने भरण-पोषण की इस रकम में कटौती करते हुए कहा कि महिला को इतनी रकम मिल सके जिससे वो अपना गुजारा कर सके लेकिन तलाक के बाद पुरुष पर भी उसके नए परिवार की जिम्मेदारी होती है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गुजारा भत्ता तय करते वक्त दोनों पार्टी के स्तर, क्षमता और मौजूदा स्थिति को देखना होगा।

ये भी पढ़ें -राहुल गांधी के खिलाफ ''हल्ला बोलने'' वाली बरखा सिंह को कांग्रेस ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

Todays Beets: