Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उन्नाव केस LIVE : SC का आदेश - UP से बाहर ट्रांसफर होगा केस, CBI की संयुक्त निदेशक बताएंगी हादसा या साजिश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उन्नाव केस LIVE : SC का आदेश - UP से बाहर ट्रांसफर होगा केस, CBI की संयुक्त निदेशक बताएंगी हादसा या साजिश

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट में यूपी के उन्नाव मामले की सुनवाई आखिरकार शुरू हो गई है ।  चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सॉलिसिटर जनरल से कहा है कि वह इस मामले को लेकर सीबीआई डायरेक्टर के साथ बात करें। सीबीआई और उत्तर प्रदेश की सरकार उन्नाव मामले की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है । इतना ही नहीं, अदालत ने कहा है कि जो अधिकारी इस मामले से जुड़ा हुआ है वह अदालत में पेश होना होगा। इस अधिकारी को मामले से जुड़ी पूरी जानकारी देनी होगी । इस मालमे की सुनवाई 12 बजे शुरू हो गई है । सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इस केस को अब उत्तर प्रदेश से बाहर ट्रांसफर करेंगे । इस दौरान कोर्ट ने सीबीआई के अफसरों को भी 12 बजे तक कोर्ट में पहुंचने के आदेश दिए थे । इस सब के बाद सीबीआई की संयुक्त निदेशक संपत मीणा कोर्ट में पहुंची हैं।  

बता दें कि उन्नाव रेप मामले में गुरुवार का दिन काफी अहम है । सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले में सुनवाई हुई शुरू हो गई है । सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले से जुड़े सभी केस उत्तर प्रदेश से बाहर ट्रांसफर कर दिए हैं । 

इस मामले को लेकर सॉलिसिटर जनरल ने अदालत को जानकारी दी है कि मामले की जांच कर रहे अफसर लखनऊ में हैं, इसलिए उनका अदालत में पेश होना मुश्किल है । ऐसे में CJI ने कहा कि सीबीआई हमें फोन पर ये जानकारी दे सकती है । फिर भी सीबीआई के एक अफसर को पेश होने के लिए कहें ।

LIVE - रामपुर बॉर्डर पर भारी सुरक्षाबल तैनात , शहर के चप्पे-चप्पे पर बैरिकेडिंग , हंगामा करने वालों पर होगी खख्त कार्रवाई


सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तय है कि अब उन्नाव रेप का मामला, एक्सीडेंट का मामला अब उत्तर प्रदेश से बाहर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इन मामलों की सुनवाई अब दिल्ली में होगी । 

वहीं उन्नाव मामले पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का कहना है कि सरकार इस मामले में सकारात्मक कदम उठा रही है ।  पीड़ित पक्ष ने इस मामले में सरकार को जो भी बताया उसपर समय के साथ एक्शन लिया गया है । दिनेश शर्मा ने कहा कि पहले पीड़ित परिवार ने रेप मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की थी, फिर एक्सिडेंट की जांच भी सीबीआई को सौंपने को कहा था, सरकार ने ऐसा ही किया है ।

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को पुलिस ने हिरासत में लिया , पूछताछ और अफसरों के साथ बदसलूखी के आरोप में हिरासत में लिया फिर छोड़ा

Todays Beets: