Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा का कश्मीर को लेकर बड़ा प्लान , 15 अगस्त को हर पंचायत में फहराया जाएगा तिरंगा!

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भाजपा का कश्मीर को लेकर बड़ा प्लान , 15 अगस्त को हर पंचायत में फहराया जाएगा तिरंगा!

नई दिल्‍ली । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार शाम जम्मू कश्मीर के अपने नेताओं के साथ एक बैठक की । इस बैठक के बाद अब सामने आ रहा है कि केंद्र सरकार आगामी अक्टूबर में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग से कहेगी । जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा की गठबंधन सरकार के गिरने के बाद से 2018 से वहां राष्ट्रपति शासन लागू है । वहीं इस सब के बीच खबर है कि भाजपा इस 15 अगस्त को कश्मीर की हर पंचायत में भारतीय झंडा तिरंगा लहराएगी । इस सब के लिए भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार , भाजपा ने अपनी पार्टी के पंचायत प्रमुखों से कहा है कि वो अपनी पंचायत में 15 अगस्त को तिरंगा झंडा फहराएं। उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी। हालांकि सरकार की ओर से इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है ।

CCD प्रमुख सिद्धार्थ का शव मिलने पर राजनीति गरमाई , कांग्रेसी नेता बोले - मौत संदिग्ध , वह ऐसा कदम नहीं उठा सकते

पंचायत प्रमुख को सुरक्षा का भरोसा

विदित हो कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी की खबरों के बीच राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हुई है । खबरें हैं कि भाजपा आने वाले 15 अगस्त को घाटी में बड़ा जश्न मनाने की तैयारी में है । इसके तहत पंचायत प्रमुखों को अपने-अपने क्षेत्र में तिरंगा फहराने को कहा जाएगा । सूत्रों के मुताबिक , मंगलवार को भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जम्मू-कश्मीर भाजपा की टीम के साथ बैठक की है, उसमें कई मसलों पर चर्चा हुई । इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता ने जम्मू-कश्मीर में 15 अगस्त को बड़े धूमधाम से मनाने पर चर्चा की । इसके बाद स्थानीय पंचायत प्रमुखों से कहा गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में तिरंगा फहराए । इसके लिए पंचायत प्रमुखों को सुरक्षा भी दी जाएगी । माना जा रहा है कि बीते दिनों जो 10 हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की बात सामने आ रही है, ये उससे जुड़ी हो सकती है । हालांकि, सरकार ने अभी इस तरह की पुष्टि नहीं की है । 

गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर हमला , कहा - राजीव गांधी को भी मिला था प्रचंड बहुमत , पर वह कठमुल्लों के आगे झुक गए'

कश्मीर में भाजपा के 1 लाख सदस्य


इस सब के बीच भाजपा के लिए एक अच्छी खबर यह है कि घाटी में उसके सदस्यों की संख्या 1 लाख के पार हो गई है ,जो कि एक रिकॉर्ड है। अभी तक घाटी में भाजपा काफी कमजोर रही है । वहां उसके कार्यकर्ता भी ना के बराबर थे । लेकिन अब ये संख्या बढ़ी है, घाटी में जहां भाजपा 1 लाख के पार पहुंची है तो वहीं जम्मू संभाग में 3 लाख सदस्य बन गए हैं । इसी क्रम में कश्मीर घाटी की करनाह विधानसभा में 6 हजार से अधिक लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है, जो कश्मीर में सबसे ज्यादा है. गौरतलब है कि इसी महीने 6 जुलाई को भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हुआ था, जो कि 11 अगस्त तक जारी रहेगा ।

कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार का बड़ा ऐलान - राज्य में नहीं मनेगी टीपू सुल्तान जयंती

झूठे नेताओं के चलते जम्मू कश्मीर बदहाल - राज्यपाल

बता दें कि राज्‍य के गवर्नर सत्‍यपाल मलिक ने कहा है कि सूबे के नेताओं के झूठ के कारण जम्‍मू और कश्‍मीर बदहाल होता चला गया है । घाटी के नेताओं ने लोगों हमेशा झूठे सपने दिखाकर अपने मंसूबे पूरे किए हैं । उन्‍होंने यह बात शेर कश्‍मीर इंटरनेशनल कॉनवोकेशन सेंटर में एक कार्यक्रम दौरान कहीं हैं । उन्‍होंने सूबे के मौजूदा हालात के लिए जम्‍मू-कश्‍मीर के राजनैतिक दल और पूर्व के केंद्र सरकारों को जिम्‍मेदार ठहराया है । उन्‍होंने अलगाववादी ताकतों से कहा कि अगर तुम पाकिस्‍तान के साथ जाना आजादी मानते हो, तो चले जाओ, कौन रोकता है, लेकिन, हिन्‍दुस्‍तान को तोड़कर कोई आजादी नहीं मिलने वाली है । उन्होंने कहा कि आज के हालत के लिए केंद्र की वह सरकारें जिम्‍मेदार हैं, जिन्‍होंने बेइमानी से बिना चुनाव कराए मुख्‍यमंत्री बनाए और जीते हुए लोगों को हरा दिया  । उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर के नेताओं को वह अधिक दोषी मानते हैं, क्‍योंकि उन्‍होंने कभी सच नहीं बोला, वे जनता को हमेशा झूठे वादे दिखाते रहे । उन्‍होंने कहा कि आज मेरा शाल वाला भी पूछता है कि साहब हम आजाद हो जाएंगे क्‍या? इस सवाल के जवाब में राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने कहा कि तुम तो आज़ाद ही हो और अगर तुम पाकिस्तान के साथ जाने को आज़ादी मानते हो तो चले जाओ, कौन रोकता है, लेकिन हिंदुस्तान को तोड़कर कोई आज़ादी नहीं मिलेगी ।  

 

Todays Beets: