सेन फ्रांसिस्को । अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो इस खबर पर जरा गौर करें। असल में पिछले दिनों फेसबुक करोड़ों उपयोगकर्ताओं के निजी डाटा को लीक करने के मामले को लेकर विवादों में रहा। इस सब के बाद अब फेसबुक एक सॉफ्टवेयर का पेटेंट लेने की तैयारी में जुट गया है, जिसके बाद फेसबुक अपने उपयोगकर्ताओं से उनके घर , पसंद नापंसद , परिवार के सदस्यों और उनके साथ रिश्तों के बारे में जानकारी ले सकती है। इतना ही नहीं फेसबुक ये भी पूछ सकता है कि आप किस डिपाइस पर फेसबुक सबसे ज्यादा खोलकर देखते हैं। मसलन, मोबाइल , डेक्सटॉप या लैपटॉप या टैब ।
बता दें कि हाल में द लॉस एंजेलिस टाइम्स में इस सब से संबधित एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुस जिसे नए सॉफ्टवेयर का पेटेंट लेने वाला है, उसके जरिए वह फेसबुक और इंस्टग्राम पर पोस्ट किए गए फोटो का विश्लेषण करेगा। रिपोर्टमें इस बात की आशंका जताई जा रही है कि इस सॉफ्टवेयर की मदद से वह फेसबुक के उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाने में करेगा। इस सॉफ्टवेयर की मदद से फेसबुक आपके घर और घर में रखे सामान के साथ घर में रह रहे लोगों की जानकारी जुटाने के साथ ही उनके बीच रिश्तों का भी विश्लेषण करेगा। सॉफ्टवेयर इस बात की जानकारी जुटाएगा कि फेसबुक या इंस्टाग्राम पर डाली गई फोटो में कितने लोग घर के हैं, किन लोगों को टैग किया गया है और टैग किए गए कितने लोगों के नाम फोटो के साथ लिखे संदेश में लिए गए हैं।
अगर रिपोर्ट पर गौर करें तो सामने आता है कि फेसबुक एक परिवार की प्रोफाइल बनाने की जुगत में उसकी पुरानी पोस्ट , स्टेटस , संदेशों का इतिहास , वेब ब्राउजिंग का इतिहास समेत कई अन्य गतिविधियों का विश्लेषण किया जाएगा। इस रिपोर्ट के बाद ऐसा संभव है कि आने वाले दिनों में फेसबुक अपने नियम कायदों में कुछ बदलाव करे।