नई दिल्ली । भारत में अगर किसी व्यक्ति की जानकारी काफी सटीक है तो कई बार लोग उसे 'गूगल' कहने लगते हैं। यानि कोई ऐसा जिसके बाद हर बात का जवाब है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि भारत में अधिकांश लोग गूगल के अलावा दूसरे सर्च इंजन के बारे में जानते ही नहीं हैं। साफ कर दें कि इंटरनेट की दुनिया में सिर्फ गूगल ही एकमात्र सर्च इंजन नहीं है, बल्कि गूगल जैसे कई ऐसे सर्च इंजन हैं, जिसपर जाकर आप अपने सवालों का परिणाम जान सकते हैं। तो चलिए इस बार आपको ऐसे ही सर्च इंजनों के बारे में जानकारी दें, जो गूगल जैसे ही हैं, लेकिन भारत में गूगल जैसे प्रचलित नहीं।
BING
अगर बात भारत में सर्च इंजन की बात करें तो शायद अधिकांश भारतीय गूगल के जरिए अपना परिणाम देखना पसंद करेंगे, लेकिन आपको बता दें कि GOOGLE की ही तरह एक और सर्च इंजन है, जिसका नाम है Bing, माइक्रोसॉफ्ट स्वामित्व वाली कंपनी बिंग यूं तो काफी पॉपुलर सर्च इंजन है, लेकिन भारत में इसका उपयोग कम ही होता है। साइट के टॉप पर आपको सर्च के कई ऑप्शन्स मिलेंगे। इस साइट के जरिए आप काफी आसानी से वीडियो सर्च कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - अब आप इंस्टाग्राम के जरिए भी कर सकेंगे खरीदारी, शाॅपिफाई पेश कर रहा नया शाॅपिंग टूल
DuckDuckGo
GOOGLE और Bing की तरह ही एक अन्य सर्च इंजन है DuckDuckGo। इस सर्च इंजन की खास बात यह है कि यह यूजर्स के डाटा को ट्रैक नहीं करता। मतलब आप जो भी सर्च करते हैं यह GOOGLE की तरह यूजर्स के डाटा या इंफॉर्मेशन को ट्रैक और स्टोर नहीं करता। इसके अलावा, यह एक एड फ्री इंजन है। साथ ही यूजर को इसमें प्राइवेट ब्राउजिंग की सुविधा भी मिलती है।
ये भी पढ़ें - फेसबुक ने फिर से लाॅन्च किया ‘लोकल एप’, स्थानीय रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
Ask.com
इसी क्रम में आपने एक नाम तो सुना होगा लेकिन शायद ही इस सर्च इंजन को कभी खोलकर देखा होगा। जी हां हम बात कर रहे हैं सबसे पुराने सर्च इंजन में से एक Ask.com । इसके परिणाम काफी सटीक हैं, इसकी मदद से आप इमेज, न्यूज, वीडियो को काफी आसानी से खोज सकते हैं।
ये भी पढ़ें - मोबाइल के बार-बार हैंग होने की परेशानी होगी दूर, गूगल का ‘फाइल्स गो’ एप करें डाउनलोड
Yandex
दुनिया में गूगल को कड़ी टक्कर देने वाला एक और रशियन सर्च इंजन सर्विस है यानडेक्स, Yandex को आज से करीब 29 साल पहले 1997 में एक सर्च इंजन के रूप में लॉन्च किया गया था। इसमें आपको दूसरे सर्च इंजन की तरह इमेजेस, वीडियो, मेल, मैप्स और कई विकल्प मिलेंगे।
ये भी पढ़ें - अब मोबाइल डाटा खपत पर नजर रखेगा ‘डेटैली’, गूगल ने पेश किया नया एप
Dogpile
ये काफी पुराना सर्च इंजन है। इस सर्च इंजन के जरिए भी आप काफी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। कुछ सालों पहले इसे ‘डॉगपाइल’ गूगल से भी ज्यादा तेज और उपयोगी माना जाता था। लेकिन धीरे-धीरे गूगल लोगों का पसंदीदा सर्च इंजन बन गया और डॉगपाइल को कम ही लोग इस्तेमाल करने लगे। यह सर्च इंजन आपको कम समय में बहुत कुछ जानकारी दे सकती है।
ये भी पढ़ें - व्हाट्सएप यूजर्स की बल्ले-बल्ले, ये नया फीचर बचाएगा आपको शर्मसार होने से