Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दो हफ्ते में बताए महाराष्ट्र सरकार, संजय दत्त को क्यों जेल से जल्दी रिहा किया - हाईकोर्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दो हफ्ते में बताए महाराष्ट्र सरकार, संजय दत्त को क्यों जेल से जल्दी रिहा किया  - हाईकोर्ट

मुंबई । मुंबई ब्लास्ट मामले में जेल में सजा काट चुके बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की जल्द रिहाई का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। बांबे हाईकोर्ट ने संजय दत्त की जल्द रिहाई पर सवाल उठाते हुए महाराष्ट्र सरकार को 2 हफ्ते में अपना जवाब देने के लिए कहा है। हाईकोर्ट ने कहा है कि सरकार इस मामले में एक एफिडेविट फाइल कर अपना जवाब पेश करे। बता दें कि पुणे के प्रदीप भालेराम ने एक पीआईएल फाइल कर संजय दत्त के रेगुलर पैरोल और छुट्टियों पर जवाब मांगा था। 

ये भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा- आखिर लोगों को अपने 500-1000 के पुराने नोट जमा कराने का एक मौका क्यों नहीं दे सकती सरकार

बता दें कि अभिनेता संजय दत्त ने जेल में शेष बची अपनी 18 महीने की सजा काटी। फरवरी 2016 में उनके अच्छे चाल चरित्र के चलते यरवदा जेल से रिहा कर दिया गया था। इस तरह संजय दत्त को करीब 8 महीने पहले रिहा कर दिया गया था। इस मामले को लेकर ही प्रदीप ने ने एक पीआईएल डालकर एक संजय दत्त की छुट्टियों और पैरोल पर जवाब मांगा था। मामला गर्माने पर जस्टिस आरएम सावंत और साधना जाधव की एक बेंच ने जून में महाराष्ट्र सरकार से इस मामले में एक एफिडेविट फाइल कर जवाब दाखिल करने को कहा। 

ये भी पढ़ें - उम्र 12 साल और बीड़ा उठाया लोगों की जान बचाने का, यह है हैदराबाद का रवि तेजा


इस सब के बाद अब सोमवार को एडिशनल पब्लिक प्रॉसीक्यूटर प्राजक्ता शिंदे ने हाईकोर्ट से कहा कि महाराष्ट्र राज्य के एडवोकेट जनरल आशुतोष कुंभकोनी इस मामले में उपस्थित होंगे। इस दौरान उन्होंने मामले में हलफनामा दायर करने के लिए समय मांगा, जिसके बाद बेंच ने इस याचिका की सुनवाई दो हफ्ते बाद के लिए स्थगित कर दी। 

ये भी पढ़ें - बच्चे को गोद लेने के बाद पांच साल तक करना होगा उसका पालन-पोषण, तब जाकर हक जता पाएंगे फॉस्टर पैरंट्स, पढ़े पूरी रिपोर्ट...

बता दें कि 93 बम धमाके के केस की सुनवाई के वक्त संजय दत्त बेल पर थे। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा को बरकार रखा और बाद में सन 2013 उन्हें सरेंडर करना पड़ा। संजय दत्त पर गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने के अपराध में मामला दर्ज किया गया था। 

ये भी पढ़ें - चीन ने भारत को धमकाया, कहा- अपनी जमीन की सुरक्षा के लिए जंग करने से भी पीछे नहीं हटेंगे

Todays Beets: