Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बहू पर मेहरबान थी अखिलेश सरकार, गौेसेवा अनुदान का 86 फीसदी हिस्सा दिया अपर्णा के एनजीओ को

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बहू पर मेहरबान थी अखिलेश सरकार, गौेसेवा अनुदान का 86 फीसदी हिस्सा दिया अपर्णा के एनजीओ को

लखनऊ।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बार फिर सरकारी राशि के दुरुपयोग करने को लेकर चर्चा में हैं। जानकारी के अनुसार, अखिलेश सरकार के दौरान गोसेवा आयोग ने प्रदेश की गौशालाओं के लिए आए सरकारी फंड की 86 फीसदी राशि सिर्फ अपर्णा यादव की संस्था को दी थी। यह खुलासा एक आरटीआई में हुआ है। बता दें कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव की पत्नी हैं। वह जीव आश्रय नाम से एक गोसेवा संस्था चलाती हैं।

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पेश किया 100 दिन का ब्योरा, कहा प्रदेश को बनाएंगे माफिया और गुंडा मुक्त

आरटीआई कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने यह आरटीआई दाखिल की थी। उन्होंने अपर्णा यादव को मिलने वाले अनुदान की जानकारी मांगी थी। नूतन ठाकुर ने बताया कि अर्पणा लखनऊ के अमौसी के पास गौसेवा संस्था चलाती है। उन्होंने बताया कि गोसेवा आयोग से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार, आयोग ने 2012 सो 2017 के दौरान 9 करोड़ 66 लाख रुपये का कुल अनुदान जारी किया। इस राशि में से 8 करोड़ 35 लाख केवल अपर्णा यादव की संस्था को दिए गए। यानी की 86 फीसदी से ज्यादा राशि अकेले यादव परिवार की बहू को दी गई।


ये भी पढ़ें - बच्ची की गुहार : पुलिस वाले अंकल गुल्लक के सारे पैसे ले लो, लेकिन मां के हत्यारों को सजा दो

आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, 2012-13 में जीव आश्रय को 50 लाख, 2013-14 में 1 करोड़ 25 लाख, 2014-15 में 1 करोड़ 41 लाख रुपए का अनुदान दिया गया। वहीं 2015—16 और 2016—17 में क्रमश: 2 करोड़ 58 लाख रुपये और 2 करोड़ 55 लाख रुपये दिए गए। जबकि चार संस्थाओं को मिलाकर कुल 63 लाख रुपये दिए गए।

ये भी पढ़ें - मुजफ्फरनगर में पुलिस ने गोकशी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर आरोपी छुड़वाए, तनाव व्याप्त

बता दें कि 2017—18 में योगी सरकार में आयोग की तरफ से विभिन्न गौशालाओं को 1.05 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया है जिनमें अपर्णा यादव की संस्था शामिल नहीं है।   

Todays Beets: