Saturday, May 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News - आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस का छापा , बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद

अंग्वाल संवाददाता
Breaking News - आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस का छापा , बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद

रामपुर । समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सासंद आजम खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं । जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जबरन जमीन कब्जाने के मद्देनजर 35 से ज्यादा मुकदमों का सामना कर रहे आजम खान ने सोमवार को संसद में महिला स्पीकर के खिलाफ विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी । इस सब के बाज मंगलवार दोपहर उत्तर प्रदेश पुलिस की एक बड़ी टीम ने उनकी जौहर यूनिवर्सिटी में छापेमारी को अंजाम देना शुरू किया है । मिल रही खबरों के अनुसार, यूनिवर्सिटी में भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद किया गया है । इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के ऑफिसों में मौजूद दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है । अभी छापेमारी की कार्यवाही जारी है । इस समय यूनिवर्सिटी के कैंपस में कई वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। 

टैक्स विवाद में फंस चुके वीजी सिद्धार्थ का पत्र सामने आया , लिखा - कर्जदाताओं का बहुत दबाव है, मुझे माफ करना 

बता दें कि रामपुर से समाजवादी पार्टी सांसद आजम खां के बुरे दिनों की गिनती शुरू हो गई है । पिछले दिनों अपनी जौहर अली यूनिवर्सिटी को लेकर जमीन कब्जाने के विवादों में घिरे आजम खां के खिलाफ FIR दर्ज होने का सिलसिला नहीं थम रहा है । उनके खिलाफ लगातार नई शिकायतें दर्ज हो रही है । पिछले दिनों रामपुर के SDM ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौलाना मोहम्मद जौहर अली यूनिवर्सिटी को लेकर बड़ा आदेश दिया है । उपजिलाधिकारी ने यूनिवर्सिटी के अंदर जा रहे सार्वजनिक मार्ग से अनधिकृत कब्जे को हटाने के आदेश दिए हैं।  इसके अलावा आजम खान को क्षतिपूर्ति के रूप में 3 करोड़ 27 लाख 60 हजार व कब्जा मुक्त होने तक 9,10,000 प्रति माह की दर से 15 दिन के अंदर वादी लोक निर्माण विभाग को देने का आदेश दिया हैं । 

विदित हो कि अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खां इन दिनों दबंगई कर किसानों की जमीन हड़पने के मामले में घिरे हुए हैं। नियमों की धज्जियां उड़ाकर और पुलिस वालों को अपने साथ मिलाकर जमीन हथियाने के मामले में अब तक उनपर 35 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो गए हैं।


Cafe Coffee Day के मालिक वीजी सिद्धार्थ का अब तक कोई सुराग नहीं, हजारों करोड़ के कर्ज में है CCD, सर्च ऑपरेशन जारी

इसके बाद सपा सांसद आजम खान के खिलाफ लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने चार्जशीट फाइल की गई है । आजम खान ने भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा के कपड़ों पर बेहद अशोभनीय टिप्पणी की थी । आजम खाने रैली में कहा था, "जिसको हम ऊंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिससे अपना प्रतिनिधित्व कराया...उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके...(विवादित बोल-लिखे जाने लायक नहीं हैं)

राज्यसभा LIVE - तीन तलाक बिल पर सदन में बहस , रविशंकर बोले - नारी न्याय , गरिमा - उस्थान का सवाल , कांग्रेस बोली - सभी महिलाओं के लिए चिंता क्यों नहीं

बहरहाल, उस दौरान आजम खान के इस बयान पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी । इस बयान को लेकर देशभर में आजम खान की कड़ी आलोचना हुई । चौतरफा निंदा के बाद महिला आयोग ने भी आजम खान को नोटिस जारी किया था और सफाई देने को कहा था । स्थानीय प्रशासन ने भी इसका संज्ञान लिया था और मजिस्ट्रेट महेश कुमार गुप्ता ने शाहबाद कोतवाली में आजम खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी । इस सब के बाद अब शाहबाद पुलिस ने आजम खान के खिलाफ न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है । 

Todays Beets: