Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मोदी करेंगे अपना एक और चुनावी वादा पूरा, 1 करोड़ युवाओं को रोजगार के लिए बनाई रणनीति

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मोदी करेंगे अपना एक और चुनावी वादा पूरा, 1 करोड़ युवाओं को रोजगार के लिए बनाई रणनीति

नई दिल्ली । राष्ट्रनिर्माण में लगी केंद्र की मोदी सरकार अब देश के युवाओं को रोजगार देने की मुहिम पर जुट गई है। देश की जनता से अच्छे दिनों का वादा करने वाली मोदी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के अपने चुनावी वादे के लिए रणनीति बनाना भी शुरू कर दिया है। इस बीच पीएम मोदी ने ने अपने सभी मंत्रालयों के निर्देश दिए हैं कि वे कैबिनेट को भेजे जाने वाले अपने सभी प्रस्तावों पर इस बात का उल्लेख जरूर करें कि इन प्रस्तावों के चलते देश के कितने युवाओं को रोजगार मिलने की संभावनाएं हैं। इतना ही नहीं इन प्रस्तावों पर अमल किया गया तो देश के युवाओं के लिए रोजगार के कितने मौके बनेंगे। 

ये भी पढ़ें-केजरीवाल जी आपसे बाण चलाना सीखा, अब आप पर ही तीर चलाऊंगा, जीत का आशिर्वाद दें - कपिल मिश्रा

1 करोड़ युवाओं को राजगार का था वादा

बता दें कि अपने चुनावी भाषणों में पीएम मोदी ने देश की जनता से 1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने का वादा किया था। हालांकि पिछले तीन सालों के अंतराल में इस ओर सरकार ने कोई ठोस काम नहीं किया है। लेकिन अब सरकार इस मामले को लेकर सक्रिय हो गई है। सूत्रों के अनुसार, अब सदन में जो प्रस्ताव चर्चा के लिए आता है उसे लेकर पीएम मोदी ने निर्देश दिए हैं कि उनमें युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने का भी प्रावधान हो। पीएम खुद कई प्रस्तावों में पूछ चुके हैं कि कैबिनेट में पेश किए गए प्रस्तावों से रोजगार के कितने अवसर पैदा होंगे। 

ये भी पढ़ें-ईरान ने पाक को दी धमकी, अगर हमला करने वाले आतंकियों को सजा नहीं दी, तो करेगा सर्जिकल स्ट्राइक


नीति आयोग का तीन साल का एक्शन प्लान

असल में नरेंद्र मोदी के चुनावी वादों को पूऱा करने के लिए जहां कई मंत्रालयों को निर्देश दिए गए हैं वहीं नीति आयोग ने भी एक तीन साल का एक्शन प्लान बनाया है। इस प्लान के अनुसार, विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें-आतंक का खात्मा : नक्सलवाद को काटेगा ‘कोबरा, सीआरपीएफ सुकमा में मुकाबले के लिए उतारेगी 2000 कमांडो

एक नजर यहां भी...

Todays Beets: