Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - राहुल गांधी के 'गुरू दिग्विजय सिंह' का MP में ही पत्ता साफ, पार्टी के दिग्गज नेताओं की सूची से हुए आउट!

अंग्वाल संवाददाता
LIVE - राहुल गांधी के

नई दिल्ली । राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने से पहले एक समय ऐसा था जब पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह उनके साथ हर दौरे और हम वक्त नजर आते थे। राजनीति के कुछ जानकारों ने उन्हें राहुल गांधी के गुरू तक की संज्ञा दे दी थी, लेकिन पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद से दिग्विजय सिंह कांग्रेसी नेताओं की क्रीमी लेयर लिस्ट से पूरी तरह आउट हो गए हैं। इसका एक नजारा फिर से पार्टी अध्यक्ष के भोपाल दौरे के दौरान नजर आया है, जहां उनके एक रोड शो के मद्देनजर कई स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर में पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के चेहरे शामिल हैं, लेकिन इनमें से दिग्विजय सिंह पूरी तरह आउट नजर आ रहे हैं। 

सभा स्थल पर नहीं लगा कटआउट 

असल में भोपाल मे रोड शो के बाद राहुल गांधी की सभा भेल के दशहरा मैदान में होने वाली है , जहां राहुल के साथ कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, विवेक तन्खा, सुरेश पचौरी, अजय सिंह, अरुण यादव और कांतिलाल भूरिया के कटआउट तो लगे हैं लेकिन दिग्विजय के कटआउट गायब हैं। ये कट आउट 25 से 26 फीट के हैं , जहां  राहुल कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। जानकारी के मुताबिक, राहुल के संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस के करीब 1,5000 कार्यकर्ता भाग लेने की उम्मीद है। जिनमें ब्लॉक, जिला एवं प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता, पार्षद एवं पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

जम्मू में सैना ने LOC पर लगाए अदृश्य बैरियर , हवा-पानी और जमीन से घुसपैठ की मिलेगी जवानों को सूचना

विधानसभा चुनावों की तैयारी में उतरे राहुल

असल में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने अपने पार्टी अध्यक्ष को ही मैदान में उतार दिया है। इसके चलते सोमवार को राहुल ने अपना भोपाल दौरा तय किया है। राहुल भोपाल में एक रोड शो करेंगे, इस दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भी बातचीत करेंगे। 

कमलनाथ को सौंपी जिम्मेदारी


जहां एक ओर राहुल गांधी के इस रोड शो समेत अन्य कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी खुद मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने खुद अपने कांधों पर ली है, वहीं राज्य में विभिन्न जगहों पर लगे बैनर-पोस्टरों में वह राहुल गांधी के साथ नजर आ रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई दिग्गज नेता भी इन बैनर पोस्टरों में नजर आ रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी के 'गुरूजी' कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। 

तत्काल बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों पर रेलवे की सख्ती, अब देना होगा 2 लाख रुपये का जुर्माना

चुनावी गठबंधन को लेकर बसपा सुप्रीमो के बयान पर बोले अखिलेश-देश को बचाने के लिए 2 कदम पीछे हटने को भी तैयार 

ये है राहुल का कार्यक्रम

असल में राहुल गांधी का रोड शो भोपाल के लालघाटी से शुरू होगा। इसके बाद उनका काफिला वीआइपी गेस्ट हाउस, कलेक्टोरेट के सामने, इमामी गेट, सदर मंजिल, कमला पार्क, पॉलिटेकनिक चौराहा, बाण गंगा, रोशनपुरा चौराहा, अपेक्स बैंक, पीसीसी, ज्योति टॉकिज, चेतक ब्रिज, कस्तूरबा नगर तिराहे से अन्ना नगर होते हुए दशहरा भेल मैदान जाएगा। जहां पर सम्मेलन का आयोजन किया गया है, यहां राहुल कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे।

वाराणसी में मनाएंगे पीएम अपना जन्मदिन, करोड़ों रुपये की देंगे सौगात

Todays Beets: