Friday, May 10, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जम्मू में सैना ने LOC पर लगाए अदृश्य बैरियर , हवा-पानी और जमीन से घुसपैठ की मिलेगी जवानों को सूचना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जम्मू में सैना ने LOC पर लगाए अदृश्य बैरियर , हवा-पानी और जमीन से घुसपैठ की मिलेगी जवानों को सूचना

नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से लगातार मिल रहीं चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। देश में पहली बार LOC में लेजर एक्टिव बाड़ लगाई जा रही हैं। जम्मू में पाकिस्तान से सटे नियंत्रण रेखा पर भारत सरकार 5-5 किलोमीटर के दो स्मार्ट फेंसिंग परियोजना के पायलट प्रोजेक्ट का आज उद्घाटन होगा। इस समारोह में शिरकत करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह घाटी पहुंच गए हैं। राजनाथ सिंह एक दिन के अपने दौरे के दौरान जम्मू में अग्रिम मोर्चे पर जाकर मोदी सरकार की इस महत्वकांक्षी परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना की खास बात ये है कि इसके तहत जमीन, पानी और हवा में एक न दिखने वाला इलेक्ट्रॉनिक बैरियर होगा।

तत्काल बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों पर रेलवे की सख्ती, अब देना होगा 2 लाख रुपये का जुर्माना

राजनाथ के सामने होगा स्मार्ट फेंस का संचालन 

लंबे समय से जम्मू क्षेत्र में पाकिस्तान से सटी सीमा पर भारतीय जवानों को आतंकियों और पाकिस्तानी रेंजर्स की साजिशों से जूझना पड़ता है। इस सब के मद्देनजर मोदी सरकार ने पाक से सटे इलाकों में स्मार्ट फेंस परियोजना शुरू करने का ऐलान किया था । इस सब के चलते ही सोमवार को इस परियोजना के पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ,  बीएसएफ इस तकनीक का इस्तेमाल करेगी और सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में अर्द्धसैनिक बल के अधिकारी गृहमंत्री को इस स्मार्ट फेंस का संचालन करके दिखाएंगे। 

इसरो ने इतिहास में दर्ज कराया अपना नाम, अंतरिक्ष में भेजे 2 विदेशी उपग्रह

हाईटेक सर्विलांस सिस्टम किया है तैयार


जानकारी के मुताबिक , जम्मू में LOC के दो हिस्सों में भारत सरकार की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर कुछ कदम उठाए गए हैं, जिसके तहत हाईटेक सर्विलांस सिस्टम तैयार किया गया है। जम्मू में अपनी तरह का यह पहला प्रोजेक्ट है, जिसकी मदद से हवा-पानी और जमीन पर एक अदृश्य इलेक्टॉनिक बैरियर लगा होगा। इसकी मदद से अगर कोई भी शख्स बिना अनुमति सीमा पार करने की कोशिश करेगा तो उसकी जानकारी भारतीय जवानों को हो जाएगी। इस तकनीक की मदद से घुसपैठियों को पहचानने में मदद मिलेगी। वहीं दुर्गम इलाकों से घुसपैठ करने वालों पर अंकुश लग सकेगा। 

भाजपा ने कांग्रेस के दावे का किया पर्दाफाश, कहा-1 मार्च 2016 को वित्त मंत्री पूरे दिन संसद गए ही नहीं 

सीमा पर 24 घंटे निगरानी

सैन्य अफसरों का कहना है कि इस नई प्रणाली से चौबीसों घंटे सीमा की निगरानी की जा सकती है। इस प्रणाली की मदद हर मौसम में मिलेगी। चाहे बारिश हो या कोहरा, धुंध हो या घना अंधेरा भारतीय जवानों को सीमा की निगरानी करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। सैन्य अफसरों का कहना है कि आने वाले समय में स्मार्ट फेंस पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी 2,400 किमी तक की भारतीय सीमा को पूर्णत: सुरक्षित करने के लिए लगाई जाएगी। भारत में पाकिस्तान और बांग्लादेश से घुसपैठ और अवैध आव्रजन रोकने के लिए यह पहल एक समग्र एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली (सीआइबीएमएस) का हिस्सा है। मोदी सरकार ने दोनों देशों से लगी भारतीय सीमा को पूरी तरह से सील करने के लिए यह फैसला लिया है।

चुनावी गठबंधन को लेकर बसपा सुप्रीमो के बयान पर बोले अखिलेश-देश को बचाने के लिए 2 कदम पीछे हटने को भी तैयार 

Todays Beets: