Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ईवीएम हैकिंग मामले में चुनाव आयोग कल देगा पार्टियों को जवाब, दो घंटे का होगा लाइव डेमो

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ईवीएम हैकिंग मामले में चुनाव आयोग कल देगा पार्टियों को जवाब, दो घंटे का होगा लाइव डेमो

नई दिल्ली।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की प्रामाणिकता पर उठे सवालों के बीच चुनाव आयोग शनिवार को इस संबंध में लाइव डेमो देगा। इस डेमो के जरिये आयोग इस बात को साबित करेगा कि इस मशीन के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। यह डेमो करीब दो घंटे का होगा।  ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव आयोग डेमो देने के साथ ही ईवीएम हैकॉथॉन के लिए तारीख की घोषणा भी कर सकता है।

ये भी पढ़ें-  ईवीएम की सुरक्षा साबित करने चुनाव आयोग कराएगा हैकाथॉन, इस महीने के अंत में होगा आयोजन

दरअसल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधान सभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही कई राजनीतिक दल ईवीएम मशीन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी (आप), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस सहित 16 पार्टियों ने आरोप लगाया है कि विधान सभा चुनावों और दिल्ली नगरपालिया चुनावों में ईवीमए में धोखाधड़ी करके भाजपा ने जीत हासिल की है। इन पार्टियों का आरोप है कि ईवीएम में चाहे किसी भी पार्टी को वोट दिया जाए, वो भाजपा को जाता है।

ये भी पढ़ें-  कोयला घोटाले में पूर्व कोयला सचिव सहित तीन अफसर दोषी करार, 22 मई को सजा सुनाएगी अदालत


गौरतलब है कि आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने हाल ही में दिल्ली विधान सभा में एक डमी ईवीएम को लाइव डेमो में मोबाइल से भेजे कोड़ द्वारा हैक करके दिखाया था। हालांकि इस मामले में चुनाव आयोग ने कहा था कि वह इस तरह की मशीन थी, लेकिन ईवीएम नहीं, क्योंकि ईवीएम में छेड़छाड़ मुमकिन ही नहीं है।

ये भी पढ़ें-  जाधव मामले में नहीं माना पाक तो सुरक्षा परिषद जाएगा भारत, प्रतिबंध लगवाने की होगी रणनीति

वीवीपैट के साथ होगा अगला लोकसभा चुनाव

चुनाव आयोग ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव अत्याधुनिक ईवीएम मशीनों से होगा, जिनमें वीवीपैट की सुविधा होगी। इस तरह की ईवीएम में वोट देने के साथ ही एक कागज की पर्ची निकलती है जिस पर वोटर देख सकता है कि उसका वोट किस पार्टी को गया। वीवीपैट से निकलने वाली पर्ची कुछ देर बाद उसके साथ लगे डिब्बे में गिर जाती है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कुछ मतदान केंद्रों पर इसका प्रयोग हुआ था। आयोग ने बताया कि 2019 तक सारी ईवीएम मशीनें वीवीपैट से लैस होंगी।

 

Todays Beets: