Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गौड़ सिटी हत्याकांड - मां की पिटाई से गुस्से में था बेटा, पिज्जा कटर से मां-बहन के शरीर पर किए कई वार 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गौड़ सिटी हत्याकांड - मां की पिटाई से गुस्से में था बेटा, पिज्जा कटर से मां-बहन के शरीर पर किए कई वार 

नोएडा । ग्रेटर नोएडा के गौड़ सिटी में मां-बेटी की हत्या के आरोप में अब पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बारे में खुलासा करते हुए पुलिस का कहना है कि आरोपी बेटा पढ़ाई को लेकर मां द्वारा की गई पिटाई से बहुत गुस्से में था। उसने मां की पिटाई का बदला लेने के लिए रात में सोई मां पर बैट से कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी। फिर हमेशा मां से उसकी शिकायत लगाने वाली बहन पर भी उसी बैट से कई बार वार किए। इतना ही नहीं उसने बाद में दोनों के शरीर पर कैंची से भी वार किए। आरोपी इतना गुस्से में था कि वह अपनी मां-बहन को किसी भी सूरत में जिंदा नहीं छोड़ना चाहता था, इसलिए उसने हत्या कर देने के बाद मां-बहन के शरीर पर पिज्जा कटर से भी कई बार किए। 

ये भी पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के बेस पर विद्रोहियों  ने हमला , 15 की मौत, 55 घायल

पढ़ाई को लेकर पिटाई हत्या का कारण

नोएडा के एसएसपी लव कुमार ने बताया था कि हत्यारोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ में साफ हुआ है कि वह अपनी मां द्वारा पढ़ाई को लेकर की गई पिटाई से काफी गुस्से में था। वह इतने गुस्से में था कि उसने मां की हत्या करने की बात सोची। जब मां रात में सो रही थी, तो उसपर बैट से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसी तरह उसने अपनी बहन को भी मार डाला। 

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा के डबल मर्डर मामले की गुत्थी सुलझी, आरोपी बेटे को पुलिस ने वाराणसी से किया गिरफ्तार

हत्या के बाद कपड़े बदले, और घर से निकला

पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना वाली रात से ही मृतका अंजलि का बेटा फरार था। सीसीटीवी फुटेज में घर से निकलता हुआ देखा गया। इस दौरान पुलिस को जांच में घर से खून से सना एक ट्रेक सूट भी मिला है। पुलिस जांच में खुद हत्यारोपी बेटे ने बताया कि मां-बहन की हत्या को अंजाम देने के बाद उसने अपना ट्रेक सूट बदला और कपड़े पहनकर घर से निकल गया। 

ये भी पढ़ें- LIVE - गुजरात विधानसभा चुनावों में सुबह 12 बजे तक महज 22 फीसदी मतदान, युवाओं में दिखा जोश

चांदनी चौक इलाके में फोन बंद किया


हत्या आरोपी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद वाद वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा, उसने चांदनी चौक इलाके में अपना मोबाइल बंद कर दिया। इसके बाद वह एक ट्रेन में चढ़ गया। कुछ स्टेशन बाद वह उतरा और आगे वह सड़क मार्ग से इलाहाबाद पहुंच गया। 

ये भी पढ़ें- पहलगाम में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, इलाके की घेराबंदी कर सर्च आॅपरेशन जारी

दो दिन बाद पिता को किया फोन

वारदात के दो दिन बाद हत्यारोपी बेटी ने अपने पिता को किसी के नंबर से फोन किया और घटना के बारे में बताया। इसके बाद फिर से उसने किसी का फोन लेकर अपने पिता को फोन किया और खुद को इलाहाबाद में होने की बात कही। इस पर पिता ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम इलाहाबाद पहुंची। आरोपी छात्र ने जिस नंबर से अपने पिता को फोन किया था, उसे फोन कर पुलिस ने इस लड़के की लोकेशन के बारे में जाना। 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के आतंकियों ने डरा अमेरिका, नागरिकों को पाक न जाने की एडवाइजरी जारी

घर से डेढ़ लाख रुपये लेकर निकला

पूछताछ में आरोपी लड़के ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद उसने घर में रखे 1.5 लाख रुपये निकाले और अपने बैग में रख लिए। इसके बाद वह स्टेशन की ओर निकल गया, लेकिन रास्ते में उसका बैग चोरी हो गया। इसके चलते उसके पास खाने पीने और अन्य चीजों के लिए पैसे नहीं बचे थे, जिसके चलते उसने किसी से मांग पर अपने पिता को फोन किया। 

क्राइम फाइटर गेम खेलता था आरोपी

इससे पहले नोएडा पुलिस ने बताया था कि बच्चे ने ही दोनों कत्ल किए थे। पुलिस के मुताबिक कत्ल करने की वजह क्राइम फाइटर गेम को बताया जा रहा है। इससे पहले देर शाम नोएडा के एसएसपी लव कुमार ने बताया था कि मृतका के परिवार, दोस्तों, इलाके के लोगों और स्कूल में स्टाफ, स्टूडेंट्स से पूछताछ करने पर पता चला है कि अंजलि का बेटा अग्रेसिव प्रवृत्ति का है और उसे गुस्सा ज्यादा आता है। सोशल मीडिया पर मिल रही जानकारी के मुताबिक उसे पूरे देश के रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड और एनसीआर सहित पूरे देश में उसे तलाश किया जा रहा था।

Todays Beets: