Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस के मुस्लिम नेता ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर बोला- राष्ट्रपति पद के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत हैं मंजूर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कांग्रेस के मुस्लिम नेता ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर बोला- राष्ट्रपति पद के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत हैं मंजूर

नई दिल्ली । योगी आदित्नाथ के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद अब देश के नए राष्ट्रपति के नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। भले ही इस पद के लिए भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी, संघ प्रमुख मोहन भागवत का नाम सामने आ रहा हो, लेकिन पूर्व रेल मंत्री और कांग्रेस के एक वरिष्ठ मुस्लिम नेता ने संघ प्रमुख को अगला राष्ट्रपति बनाने की वकालत एक चिट्ठी लिखकर की है। पीएम को लिखी अपनी चिट्ठी में कांग्रेसी नेता जफर शरीफ ने कहा- मुझे निजी तौर पर लगता है की देश के अगले राष्ट्रपति के लिए मोहन भागवत का नाम सामने आने पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। 

ये भी पढ़ें-कालेधन के खिलाफ ईडी ने की देशभर में कई फर्जी कंपनियों पर छापेमारी, कई बड़े खुलासे हुए

25 जुलाई को प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल खत्म

बता दें कि वर्तमान में देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को खत्म हो रहा है। इसके बाद देश का अलगा राष्ट्रपति कौन बनेगा इसको लेकर कयासों का बाजार गर्म है। हालांकि शिवसेना हिंदू राष्ट्र के मुद्दे को लेकर पहले ही कह चुकी है कि हिंदुत्व का चेहरा और साफ छवि वाले संघ प्रमुख मोहन भागवत देश के अगले राष्ट्रपति होने चाहिए। संजय राऊत ने तो यहां तक संकेत दिए कि वह अपनी ओर से भागवत को इस पद के लिए उम्मीदवार बना सकते हैं। 

ये भी पढ़ें -सुप्रीम कोर्ट में बोले जस्टिस कर्णन , काम छीन जाने से बिगड़ा मेरा मानसिक संतुलन

भागवत बोल चुके हैं, प्रस्ताव आया तो मंजूर नहीं


हालांकि इससे इतर भागवत मीडिया में आ रही इस तरह की खबरों को पहले ही खारिज कर चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने कहा कि अभी उन्हें संघ में बहुत कुछ करना है। वह इस राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं। अगर उनके पास इस तरह का कोई प्रस्ताव आया भी तो वह मना कर देंगे। 

ये भी पढ़ें -उत्तराखंड में आने वाले पर्यटक जरा ध्यान दें....न गंदगी फैलाएं, न लेकर जाए पॉलीथिन, नहीं...

सहयोगी पार्टियों को चर्चा के लिए बुलाया

बता दें कि नए राष्ट्रपति के चयन के लिए मात्र कुछ समय ही शेष रहने के चलते पिछले दिनों पीएम मोदी ने अपनी सहयोगी पार्टियों के नेताओं को डिनर पर चर्चा के लिए बुलाया था। अब उस दौरान किन बातों पर चर्चा हुई इस बात की तो जानकारी नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि लाल कृष्ण आडवाणी को लेकर भी इस दौरान चर्चा हुई है।

ये भी पढ़ें -सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में शराबबंदी के फैसले पर लगाई रोक, हाईकोर्ट ने तीन जिलों में दिए थे बंदी के आदेश

Todays Beets: