Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा सांसद बोले- हां ठेका दिलाने की एवज में ठेकेदारों से 10 फीसदी रिश्वत लेते हैं हमारे कई मंत्री 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भाजपा सांसद बोले- हां ठेका दिलाने की एवज में ठेकेदारों से 10 फीसदी रिश्वत लेते हैं हमारे कई मंत्री 

दिसपुर । असम की सर्बानंद सोनोवाल सरकार समेत उसके कई मंत्री विवादों में आ गए हैं। पार्टी के एक सांसद राम प्रसाद शर्मा ने एक स्थानीय टीवी चैनल पर दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके कई मंत्री ठेका दिलाने की एवज में ठेकेदारों से 10 फीसदी रिश्वत लेते हैं। इतना ही नहीं इन माननीय ने अपने इंटरव्यू में राज्य के सिंचाई और हथकरघा मंत्री रंजीत दत्ता पर खुलेआम आरोप लगाए। इतना ही नहीं उन्होंने राज्य के कई अन्य मंत्रियों पर भी इस तरह की रिश्वतखोरी में लिप्त होने के आरोप लगाए हैं। सांसद राम प्रसाद शर्मा ने इस बयान के बाद राज्य सरकार सवालों के घेरे में आ गई है। जहां इस मुद्दे को अब विपक्ष भुनाने की कोशिशों में लग गया है, वहीं राज्य के मुख्यमंत्री सोनोवाल ने सांसद से अपनी बातों को साबित करने के लिए सबूत पेश करने के लिए कहा है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर कोई सबूत नहीं मिला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें - बलात्कारी राम रहीम के हर राज से उठेगा पर्दा, हनीप्रीत का होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट

असल में 16 महीने पुरानी असम की भारतीय जनता पार्टी सरकार उस समय सवालों के घेरे में आ गई, जबकि उनके ही एक सांसद ने अपने साथी सांसदों पर गंभीर आरोप लगा दिए। सांसद राम प्रसाद शर्मा ने एक स्थानीय चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि राज्य के सिंचाई और हथकरघा मंत्री रंजीत दत्ता ठेकेदारों से ठेका देने के एवज में दस फीसदी रिश्वत लेते हैं। खुद मेरे एक परिचित ने उन्हें 10 फीसदी रिश्वत देकर ठेका हासिल किया था।  इतना ही नहीं राज्य के कुछ और मंत्री भी इस तरह ठेका दिलवाने की एवज में 10 फीसदी रिश्वत लेते हैं। हालांकि सीएम सोनोवाल भ्रष्ट नहीं हैं, उन्हें आरोपों की जांच अवश्य करानी चाहिए। हम जनता से सरकार में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाने का वादा करके आए हैं।

ये भी पढ़ें - विवादास्पद राधेमां थाने में एसएचओ की कुर्सी पर जा बैठी


उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर संज्ञान लिया। इन आरापों पर मुख्यमंत्री सोनेवाल ने कहा- हम भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर सांसद शर्मा के बाद अपनी बात को पुष्ट करने के लिए सबूत हैं तो उन्हें सबके सामने रखने चाहिए। अगर उनकी बातें सिर्फ आरोप हुए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें - अभी अभी...मानेसर में हंगामे के बीच मारुति सूजुकी का प्लांट हुआ बंद, जानिए क्या है कारण

हालांकि इस सब मामले को लेकर जब सिंचाई और हथकरघा मंत्री रंजीत दत्ता से बात की गई तो उन्होंने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बिना तथ्यों से सांसद शर्मा द्वारा इस तरह के आरोप लगाए जाने की आदत काफी पुरानी है। उनके इस बयान ने पार्टी और सरकार की छवि को प्रभावित किया है। मैं उनके खिलाफ भाजपा राज्य इकाई में शिकायत दर्ज करवा चुका हूं। उन्होंने मेरे खिलाफ झूठे और निराधार आरोप लगाए हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि पार्टी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

ये भी पढ़ें - हनीप्रीत 6 दिन की रिमांड पर, पुलिस ने कहा- 'राजदार' का लापता मोबाइल चाहिए, छिपे हैं कई राज

Todays Beets: