Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम मोदी का दीदी पर हमला - कहा- 23 मई के बाद बचना मुश्किल होगा , आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएम मोदी का दीदी पर हमला - कहा- 23 मई के बाद बचना मुश्किल होगा , आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में

श्रीरामपुर (पश्चिम बंगाल)  । लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा समर्थकों को वोट नहीं डालने देने और भाजपा सांसद बाबुल सुप्रीयो की कार पर हमले के बीच राज्य की ममता बनर्जी सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया । इस दौरान उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के गुंडे भाजपा के समर्थकों को वोट डालने से रोक रहे हैं। उन्होंने कहा- भले ही उनके गुंडे अभी इस तरह की हरकतों को अंजाम दे रहे हों, लेकिन 23 मई के बाद दीदी का बचान मुश्किल होगा । उन्होंने कहा कि दीदी ने विश्वासघात किया है । पीएम ने दावा किया कि 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद चारों तरफ जब कमल खिलेगा तो आपके विधायक आपको छोड़ कर भाग जाएंगे । उन्होंने दावा किया कि दीदी के 40 विधायक आज भी उनके संपर्क में है ।

दीदी के स्पीड ब्रेकर से मुक्ति मिलेगी

जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले कि जल्द ही दीदी के स्पीड ब्रेकर से मुक्ति मिलेगी ।  उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का इन दिनों काफी गुस्सा निकल रहा है। वह मोदी से इतनी गुस्सा हैं कि उनके कार्यकर्ता भी सामने जाने से डर रहे हैं । उन्हें लगता है कि मोदी का गुस्सा कहीं मुझपर न बरस जाए। ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि ममता ने राज्य की जनता को दोखा दिया है लेकिन वह लोकतंत्र को धोखा नहीं दे पाएगी ।

Loksabha Election Polling LIVE - अब तक बंगाल सबसे आगे- महाराष्ट्र फिसड्डी, जानें 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

गुंडे कितना दम लगा लें...

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि भले ही ममता के गुंडे कितना ही दम क्यों न लगा लें लेकिन वह जनता के फैसले को नहीं बदल पाएंगे । मोदी बोले - ममता की सरकार में जो चिटफंड घोटाला हुआ है , उन लोगों को बचाने का काम कर रही है । उसका हिसाब जनता जरूर लेगी, क्योंकि जनता गलती माफ कर सकती है लेकिन विश्वासघात को माफ नहीं करेगी।

सपा ने वाराणसी सीट पर बदला अपना प्रत्याशी , अब पीएम मोदी को चुनौती देगा BSF का ये पूर्व जवान


दीदी की जमीन खिसक गई है

ममता बनर्जी पर हमलावर पीएम मोदी ने कहा कि इस समय पश्चिम बंगाल में दीदी की जमीन खिसक चुकी है । पश्चिम बंगाल पहले वामपंथ में फंसा था अब दमन पंथ में फसा हुआ है । उन्होंने कहा कि अब बंगाल को विकास पंथ के साथ ले जाना जरूरी है । यह विकास पंथ अब भाजपा पश्चिम बंगाल में लेकर आएगी ।

भारत में बड़े आतंकी हमले का खतरा , पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और ISIS ने गुप्त बैठक में आत्मघाती हमलों की रची साजिश

पुलिस प्राइवेट सिक्योरिटी बनकर रहे

इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में दमन की स्थिति तो ये है कि विरोधी विचारधारा वालों को फांसी पर लटका दिया जाता है। दीदी तो चाहती हैं कि पुलिस प्रशासन उनके लिए एक प्राइवेट सिक्योरिटी और प्राइवेट पॉलिटिकल एजेंसी बनकर काम करे । उन्होंने कहा कि दीदी के दिल में कुछ और है? जनता की आंखों में एक ही सपना दिख रहा है। जनता के जिगर में एक ही संकल्प है। और वो है - चुपे-चाप कमल छाप, चुपे-चाप कमल छाप। बूथ-बूथ से TMC साफ, बूथ-बूथ से TMC साफ ।

LIVE - 'गाली गैंग ' का हिस्सा बने राहुल गांधी, बेबुनियाद और बेहुदा आरापों पर हो कड़ी कार्रवाई - EC में भाजपा की शिकायत

Todays Beets: