Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब गलतियों की चिंता छोड़ बिंदास होकर करें टाइप, एंड्राॅयड फोन के लिए लाॅन्च हुआ ‘ग्रामरली कीबोर्ड’

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब गलतियों की चिंता छोड़ बिंदास होकर करें टाइप, एंड्राॅयड फोन के लिए लाॅन्च हुआ ‘ग्रामरली कीबोर्ड’

नई दिल्ली। आज के नौजवानों के बीच एंड्राॅयड फोन काफी लोकप्रिय हो रहा है। इन मोबाइल पर तेजी से मैसेज टाइप करने के चक्कर में व्याकरण की कई गलतियां हो जाती हैं। सामने वाले को ऐसा न लगे की इसे लिखना नहीं आता है आपको लिखे मैसेज को बार-बार उसे मिटाना पड़ता है और दोबारा टाइप करना पड़ता है। अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब गूगल प्लेस्टोर पर ‘ग्रामरली कीबोर्ड’ लाॅन्च हो गया है।  इससे आप मनचाही स्पीड में टाइप कर सकते हैं फोन उसे खुद ही सही कर लेगा। आइए हम आपको बता दें कि इस कीबोर्ड का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं। 

अशुद्धियों को करेगा दूर

गौरतलब है कि इस कीबोर्ड को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यह फीचर आईओएस फोन पर पहले से ही मौजूद इसके बाद अब इसे एंड्रॉयड यूजर अपने फोन में इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके बाद अब गलती होने का कोई डर नहीं रहेगा और आप बिंदास होकर मैसेज टाइप कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन अंग्रेजी में लिखे जाने वाले शब्द और वाक्य से अशुद्धियों को दूर करता है। 


ये भी पढ़ें - सूचना-तकनीक के विकास के बावजूद मोबाइल इंटरनेट की स्पीड काफी कम, ये देश हैं भारत से आगे

जानकारी की चोरी नहीं

आपको बता दें कि अगर आप अपने मोबाइल फोन से फेसबुक के वाॅल पर या ईमेल पर कुछ महत्वपूर्ण टाइप कर रहे हैं और उसमें कोई गलती हो जाए तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। अब यह ग्रामरली कीबोर्ड एप आपकी गलतियों को सुधारेगा। कंपनी का दावा है कि यह एप यूजर की अति संवेदनशील जानकारी को चुराता नहीं है और न ही उसे दूसरे यूजर तक पहुंचाता है। टेक जगत के मुताबिक फोन में मौजूद जो एप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकारी चुरा सकते हैं, यह एप उन्हें ब्लॉक भी कर देता है। बता दें कि यह एप गूगल प्लेस्टोर पर Grammarly Keyboard — Type with confidence नाम से मौजूद है।

Todays Beets: