Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

फेसबुक के बाद अब यू-ट्यूब भी लाया लाइव स्ट्रीमिंग वाला नया फीचर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
फेसबुक के बाद अब यू-ट्यूब भी लाया लाइव स्ट्रीमिंग वाला नया फीचर

फेसबुक लाइव को टक्कर देने के लिए यू-ट्यूब भी अपनी 'झोली' में एक नया फीचर लेकर आया है। फेसबुक की लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग की तर्ज पर अब आपको यू-ट्यूब पर भी लाइव स्ट्रीमिंग फीचर की सुविधा मिलेगी। हालांकि अभी इस सुविधा का लाभ वहीं उपभोक्ता कर सकेंगे जिनके पास दस हजार से ज्याद सबसक्राइबर्स होंगे, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फेसबुक की तरह कुछ समय बात यू-ट्यूब भी इस लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा आम आदमी के लिए शुरू कर सकती है। 

अपना जौहर दिखाने का मौका

यू-ट्यूब ने अपने इस फीचर को शुरू करने के साथ कहा है कि हमारे इस फीचर की मदद से अभी वहीं लोग लाभ उठा सकेंगे जिनके सबस्क्राइबर्स 10 हजार से ज्यादा हों। हमारे इस फीचर के माध्यम से अब लोग अपने विचार और अपनी कला को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-फेसबुक मतदाताओं को दिलाएगा मतदान की याद, लाॅन्च किए दो ‘टूल’ 

मोबाइल एप से होगी वीडियो स्ट्रीमिंग

बता दें कि यू-ट्यूब के इस फीचर का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को आपके मोबाइल पर यू-ट्यूब का एप डाउनलोड करना होगा। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए यूजर को कैप्चर वाला बटन दबाना होगा, जिसके बाद यूजर अपन वीडियो बना सकेगा। इस फीचर की शुरुआत करने के साथ ही यू-ट्यूब का कहना है कि उन्होंने स्ट्रीमिंग के साथ सुपरचैट की भी शुरुआत की है। यह लाइव स्ट्रीमिंग का एक बेहतर फीचर है। इसके जरिए आप अपने फैन या अपने सब्सक्राइबर्स के साथ चैट कर सकेंगे। इसके प्रयोग से रुपये भी कमाए जा सकते हैं।


ये भी पढ़ें -व्हाट्सएप ने किया अपने फीचर में अपडेट, अब कर सकेंगे 10 के बजाय 30 फोटो शेयर

फेसबुक भी देता है स्ट्रीमिंग 

बता दें कि इससे पहले फेसबुक अपने उपभोक्ताओ के लिए वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा दे चुका है। हालांकि शुरुआत में ये सुविधा कुछ सेलेब्स तक सीमित थी, लेकिन बाद में फेसबुक ने अपने आम उपभोक्ताओं के लिए भी इस सुविधा को शुरू कर दिया है। इसके जरिए अब लोग अपने किसी कार्यक्रम या किसी मौके विशेष का वीडियो अपनी फ्रेसबुक फ्रेंडलिस्ट में जुड़े लोगों को दिखा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- फेसबुक पर ज्यादा लाइक या स्टेटस को बार-बार अपडेट करने सावधान, यह आदत बना सकती है बीमार 

Todays Beets: