Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

योगी आदित्यनाथ बोले- निजी स्कूलों की फीस वृद्धि को लेकर नियमावली बने, सूबे में लागू हो समान पाठ्यक्रम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
योगी आदित्यनाथ बोले- निजी स्कूलों की फीस वृद्धि को लेकर नियमावली बने, सूबे में लागू हो समान पाठ्यक्रम

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधार और निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वृद्धि के मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित विभाग को कई दिशानिर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सूबे के शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की कमी को जल्द से जल्द पूरा किए जाने के लिए भी शिक्षा मंत्री समेत संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को अपनी एक रणनीति पर काम करने के निर्देश जारी किए हैं। इतना ही नहीं राज्य के अभिभावकों को बड़ी राहत देते हुए उन्होंने निजी स्कूलों द्वारा वसूली जा रही मनमानी फीस को लेकर भी कड़े निर्देश जारी किए। 

समान पाठ्यक्रम लागू किया जाए

बता दें कि योगी कैबिनेट की पहली बैठक से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर एक समान पाठ्यक्रम लागू किया जाए। इतना ही नहीं सूबे के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के सत्रों में तालमेल नहीं होने की खबरों को लेकर भी उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों के सत्रों को नियमित किया जाए, ताकि सभी के सत्र समान रूप से चल सकें। 

ये भी पढ़ें -सीएम योगी ने यूपीपीएससी चेयरमेन अनिरुद्ध यादव को किया तलब, भर्तियों में जाति विशेष को तरजीह द...

शिक्षकों की कमी दूर हो

इसके साथ ही उन्होंने राज्य के शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की कमी के मुद्दे को लेकर अधिकारियों से कई सवाल पूछे। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की कमी को जल्द से जल्द दूर करें ताकि नए सत्र की शुरुआत से ही छात्रों की पढ़ाई में कोई बाधा उत्पन्न न हो। 

ये भी पढ़ें -बीजेपी विधायकों को योगी का फरमान, थानों में दबंगई न करें, सरकारी आवास में सादगी से रहें

निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूली पर नियमावली बने


उन्होंने यूपी के अभिभावकों को सबसे बड़ी राहत देते हुए निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने की बात कही। निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूली के साथ ही मनमाना रवैया अख्तियार करने की खबरों और उनपर अभिभावक एसोसिएशन द्वारा लामबंद होने की कवायदों को लेकर सीएम ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूली की मनमानी रोकने के लिए एक नियमावली बनाई जाए, ताकि अभिभावकों के लिए अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाना एक चुनौती न बनें। 

ये भी पढ़ें -लोग साधुओं को भीख नहीं देते मेरी पार्टी और पीएम ने मुझे यूपी सौंप दिया - योगी आदित्यनाथ

आईटीआई में नए ट्रेड के कोर्स

इसके साथ ही उन्होंने राज्य में आईटीआई संस्थानों में पुरानों कोर्सों और ट्रेंड को खत्म कर नए जमाने के नए ट्रेड वाले कोर्स शुरू किए जाने की वकालत की। इसके लिए भी उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एक रूपरेखा बनाकर इस मुद्दे पर उनके साथ फिर चर्चा की जाए। आज के युवा को एक कोर्स की दरकार है जो उसे रोजगार दे और अपने साथियों को भी स्वरोजगार के लिए प्रेरित करे। 

ये भी पढ़ें -मुलायम ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा- मोदी ने सही कहा था जो पिता का नहीं हुआ वह किसी का क्या होगा

Todays Beets: