Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुलायम ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा- मोदी ने सही कहा था जो पिता का नहीं हुआ वह किसी का क्या होगा

अंग्वाल संवाददाता
मुलायम ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा- मोदी ने सही कहा था जो पिता का नहीं हुआ वह किसी का क्या होगा

मैनपुरी । समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह का दर्द शनिवार को एक बार फिर छलक गया। बेटे द्वारा पार्टी अध्यक्ष पद से हटाए जाने और उसके बाद यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी की बुरी हार से आहत मुलायम सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्नौज में एक सभा के दौरान कहा था कि जो अपने पिता का नहीं हुआ, वह किसी का क्या होगा। उनकी यह बात सही साबित हो गई। मुलायम ने नम आखों से कहा कि पीएम के बोल सच्चे साबित हुए, सही में जो बेटा अपने पिता का नहीं हो सका वह किसी का क्या होगा। उन्होंने ये बातें मैनपुरी में मुलायम सिंह पैक्सफेड चेयरमैन तौताराम यादव के होटल के उद्घाटन अवसर पर कहीं। 

ये भी पढ़ें -कालेधन के खिलाफ ईडी ने की देशभर में कई फर्जी कंपनियों पर छापेमारी, कई बड़े खुलासे हुए

परिवार और समाजवादी पार्टी में चुनावों से पहले पड़ी फूट तो उस दौरान मुलायम सिंह के कई बयानों से साफ जाहिर हुई लेकिन हार के बाद भी यह सिलसिला बदस्तूर जारी नजर आया। यहां आए लोगों से मुलायम सिंह ने कहा कि क्या कोई पिता खुद के रहते हुए अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाता है, लेकिन मैंने ऐसा किया। मैंने अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाया। इस सब के बावजूद मुझे काफी अपमान सहना पड़ा। यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा अपमान है। अखिलेश ने तो अपने चाचा तक को मंत्री पद से हटा दिया।


ये भी पढ़ें- कांग्रेस के मुस्लिम नेता ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर बोला- राष्ट्रपति पद के लिए संघ ...

उन्होंने अखिलेश यादव पर लगातार हमले किए, कहा- अखिलेश के बाद बुद्धि तो है लेकिन उसके पास वोट नहीं है। अखिलेश ने उस कांग्रेस के साथ यूपी चुनाव में गठबंधन कर लिया, जिसने मेरे ऊपर तीन बार हमले करवाए। मेरे राजनीतिक जीवन में मेरा जितना अपमान अब हुआ, इससे पहले कभी नहीं हुआ है। मेरे अपनों ने ही मेरा अपमान किया। ऐसे में मैं कहने किससे जाता। 

ये भी पढ़ें -यूनिटेक के एमडी संजय चंद्रा समेत तीन लोग गिरफ्तार , अब गलत तरीके से पैसा विदेश भेजने के आरोप

Todays Beets: