Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर देश में शुरू हुआ 'मोदी फेस्ट, भाजपा ने जारी किया नया नारा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर देश में शुरू हुआ

नई दिल्ली/ गुवाहाटी । भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने 26 मई यानी शुक्रवार को अपनी सरकार के तीन साल पूरे कर लिए हैं। सरकार गठन के साथ ही सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली मोदी सरकार ने अपनी सरकार के सफल तीन साल बिताने के बाद अब एक नया नारा जारी किया है। 'साथ है विश्वास है, हो रहा विकास है' नारे के साथ मोदी सरकार अब अपनी इस सरकार के शेष दो साल के कार्यकाल को पूरा करेगी। वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने शुक्रवार को असम-अरुणाचल प्रदेश के बीच बने देश के सबसे लंबे ढोला- सादिया पुल का उद्घाटन किया। 

बता दें कि मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर भाजपा की ओर से मीडिया में एक विज्ञापन जारी किया गया है, जिसमें सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई हैं। इतना ही नहीं शुक्रवार दोपहर मोदी खुद इस नारे को जनता के सामने रखेंगे। 

ये भी पढ़ें- ईवीएम हैकिंग मामला : अब तक किसी दल ने नहीं किया आवेदन, आज है आवेदन की अंतिम तारीख

ब्रांड मोदी पर होगा और काम

बता दें कि पिछले तीन सालों में मोदी सरकार की कई उपलब्धियां ऐसी रही हैं, जिन्हें सत्ता पक्ष ने तो सराहा ही, साथ ही विपक्षी दल भी उनकी कार्यशैली और फैसलों पर उनकी तारीफ करते देखे गए। ऐसे में ब्रांड बन चुके मोदी की छवि को आने वाले सालों में भी भुगाने के लिए भाजपा ब्रांड मोदी को लेकर काम करने में जुट गई है। ब्रांड मोदी के साथ ही भाजपा अपने पिछले तीन साल के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियां जनता को बताएगी। 


ये भी पढ़ें- मकान खरीदने पर जीएसटी के प्रभाव को लेकर असमंजस, रियल एस्टेट के दिग्गज संगठन आमने-सामने

पीएम ने किया देश के सबसे बड़े पुल का उद्घाटन

बता दें कि अपनी सरकार के सफल तीन सालों को जश्न की शुरुआत पीएम मोदी असम की राजधानी गुहावाही से की। पीएम मोदी ने यहां असम और अरुणाचल के बीच बने 9.15 किलोमीटर लंबे और देश के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मोदी वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि सरकार के तीन साल का जश्न मनाने के दौरान पीएम मोदी यहां से कई विकास की घोषणाओं का भी ऐलान कर सकते हैं। ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि असम में पहली बार भाजपा ने अपनी सरकार बनाई है। 

ये भी पढ़ें- सीबीआई की विशेष अदालत का आदेश- 30 मई को आडवाणी-जोशी-उमा भारती हाजिर हों

मोदी फेस्ट की होगी शुरुआत

सरकार गठन के तीन साल के साथ ही मोदी फेस्ट की शुरुआत की जा रही है। पीएम मोदी ने खुद गुरुवार रात ट्वीट कर अपने असम दौरे की जानकारी साझा करते हुए लिखा शुक्रवार को असम में हूं। मैं वहां असम के लोगों से बातचीत करुंगा। उन्होंने कहा कि शाम को मैं खानापारा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करूंगा। 

ये भी पढ़ें- ग्रेस मार्क्स के खिलाफ सीबीएसई जाएगा सुप्रीम कोर्ट, लेट हो सकता है 12वीं का रिजल्ट

Todays Beets: