''परमाणु'' - पोखरन 1998 में भारत द्वारा किए गए परमाणु बम परीक्षण जैसी सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। ये फिल्म 25 मई से बड़े परदे पर देख सकेंगे।
''वीरे दी वेडिग'' - वुमेन एम्पावरमेंट पर आधारित इस फिल्म में औरतों के नजरिए और खुले विचारो के बारे में बताया गया। 1 जून को इसे बड़े पर्दे पर देख सकेंगे।
''काला'' - सुपरस्टार रजनीकांत की यह फिल्म 2016 में ही आने वाली थी लेकिन टलने के बाद रिलीज के लिए तैयार है। 7 जून को ये फिल्म रिलीज होगी।
''रेस 3'' - इस बार रेस-3 में पहली बार सलमान खान अपने दमदार अंदाज में नजर आएंगे। इस फिल्म में बॉबी देओल, डेज़ी शाह भी नजर आएंगे। फिल्म 15 जून को रिलीज होगी।
''संजु'' - संजय दत्त के जीवन पर आधारित इस फिल्म का इंतजार हर कोई कर रहा है। फिल्म में रनबीर कपूर संजय दत्त का किरदार निभा रहे है। फिल्म 29 जून को रिलीज होगी।
''सूरमा'' - हॉकी प्लेयर के जीवन पर बनी इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ प्लेयर संदीप सिंह का किरदार निभाते नज़र आएंगे। फिल्म 29 जून को रिलीज़ होगी।