भारत ने एशियन चैंपियन्स ट्रोफी में शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को 3-2 से हरा दिया।
भारत के लिए रूपिंदर सिंह, अफान यूसुफ और निक्किन ने एक-एक गोल किए। पाक ने भी भारत पर दो गोल किए, लेकिन पाक टीम इसके बाद भारत पर कोई गोल नहीं कर सकी।
मैच के पहले क्वॉर्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं। 0-0 के स्कोर पर दूसरे क्वॉर्टर में आईं दोनों टीमों ने एक बार फिर आक्रामक खेल खेला।
चौथे क्वॉर्टर में मैच के 51वें मिनट में भारत ने फिर गोल दाग कर पाकिस्तान पर 3-2 की बढ़त बना ली। इसके बाद पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन दबाव में आई पाकिस्तान की टीम ने यह मौका गंवा दिया।
टूर्नमेंट में रूपिंदर पाल सिंह सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे। इस मैच में भी उन्होंने एक गोल किया। इस गोल के साथ उन्होंने टूर्नमेंट में कुल 11 किए।