पूजा अर्चना और वैदिक मंत्रोचारण के साथ केदारनाथ मंदिर के कपाट बुधवार सुबह 8.50 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खास पल के साक्षी बनने के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे। उनके साथ राज्यपाल केके पॉल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी थे।
इस दौरान उन्होंने केदारनाथ बाबा के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक किया।
केदारनाथ मंदिर के रावल भीमाशंकर लिंग ने पीएम मोदी को केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।
इस दौरान प्रोटोकाल तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धालुओं की कतार में जाकर अभिवादन किया।
करीब दो घंटे तक केदारनाथ घाम में रहने के बाद उन्होंने हरिद्वार में बाबा रामदेव के पंताजलि में बने आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर का शुभारंभ करने के लिए उड़ान भरी।