भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे राजकोट टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारतीय बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले रही।
चेतेश्वर पुजारा और मुरली कार्तीक ने शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। दोनों ने इस दौरान 200 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की।
बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जा रही पीच पर इंग्लैंड टीम का कोई भी गेंदबाज खास कमाल नहीं कर पाया। काफी मशक्कत के बाद चेतेश्वर पुजारा की विकेट से मेहमान टीम को राहत मिली।
क्रिकेटर मुरली विजय और विराट कोहली ने दमदार खेल दिखाते हुए टीम इंडिया की पारी को संभाला। हालांकि दिन के आखिर तक मुरली विजय अपनी विकेट गवां बैठे।
नाइट वॉचमैन के तौर पर विकेट पर आए अमित मिश्रा भी विकेट नहीं बचा सके और पहली बॉल पर ही आउट हो गए।
चौथे दिन का खेल दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहेगा। भारतीय टीम की उम्मीदों कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे पर होगी।