इंडियन आर्मी एकेडमी देहरादून में 423 युवा सैन्य आधिकारी देश की सेवा के लिए तैयार हो गए।
इस बार देश को 28 बिहार, 74 यूपी, 40 उत्तराखंड, 7 असम, 7 आंध्रप्रदेश, 6 चड़ीगढ़, 2 छत्तीसगढ़, 23 दिल्ली, 3 गुजरात, 49 हरियाणा, 21 हिमाचल, 11 जम्मू-कश्मीर, 17 केरल, 24 महाराष्ट्र, 5 उड़ीसा, 30 राजस्थान से सैन्य अफसर पीओपी परेड के बाद मुख्यधारा में सम्मलित हुए।
इस पासिंग आउट परेड की खासयित इसमें आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत मौजूद थे।
आर्मी चीफ ने पांसिग आउट परेड की सलामी लेते समय।
बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सैन्य पदक से सम्मानित किया गया ।