वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। मेहमान टीम ने भारत को जीत के लिए 191 रन का टारगेट दिया था। टीम इंडिया ने 33.1 ओवर में 194 रन बनाकर मैच जीत लिया।
भारत की जीत के हीरो स्टार बैट्समैन विराट कोहली रहे। जिन्होंने सिक्स मारकर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली है।
वन-डे क्रिकेट हिस्ट्री में ये भारत का 900वां मैच था। इस जीत के साथ धोनी वनडे में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले दुनिया के दूसरे कप्तान भी बन गए हैं। 195 मैच में धोनी की कप्तानी में भारत ने 58.7% के एवरेज से 108 मैच जीते हैं।
मैच में एक तरफ न्यूजीलैंड के विकेट लगातार गिर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ ओपनिंग करने आए टॉम लाथम क्रीज पर डटे रहे। उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए टीम के लिए शानदार 79 रन बनाए। नौवें नंबर पर बैटिंग करने आए टिम साउदी ने लाथम का अच्छा साथ दिया।
भारत की तरफ से खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का ये डेब्यू मैच रहा। इस मैच में उन्होंने शानदार बॉलिंग करते हुए तीन विकेट झटके। अपने पहले ही ओवर में उन्होंने मार्टिन गुप्टिल का विकेट लेकर न्यूजीलैंड को दबाव में ला दिया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वन-डे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 20 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज़ में 3-0 से मात दी थी।