भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को फॉलोऑन खेलने के लिए नहीं बुलाया। भारत ने तीसरे दिन स्टम्प के समय अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 18 रन बनाए।
तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 299 रनों पर सिमटी गई। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने छह विकेट चटकाए।
भारत ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 557 रन बनाकर घोषित की थी। तीसरे दिन सुबह न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन के स्कोर बिना विकेट खोए 28 रन से आगे खेलना शुरू किया था।
टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के दूसरे दोहरे शतक और अजिंक्य रहाणे के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी से भारत ने न्यूजीलैंड को जीत की दहलीज से दूर कर दिया।
कोहली और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 365 रन जोड़े जो भारत की ओर से चौथे विकेट की सर्वश्रेष्ठ और कुल पांचवीं सर्वोच्च साझेदारी है।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ को टीम इंडिया पहले ही अपने कब्जे में कर चुकी है। कानपूर और कोलकाता का टेस्ट मैच जीत भारतीय टीम नं. 1 बन गई है।