कैलिफोर्निया के इस खूबसूरत बीच की तस्वीरों को देख ऐसा लगता है मानों आप सपना देख रहे हों। यहां का खूबसूरत नजारा किसी का भी मन मोह लेता है।
इस बीच की खासियत ये है कि इस बीच के चारों ओर मिट्टी और पत्थर का घेरा है। सैलानी यहां पहुंच मानो किसी अलग दुनिया में आना जैसा अनुभन करते हैं।
इस बीच को रात में देखने पर ऐसा लगता है मानों पानी में मोती जल रहे हों। मलेशिया में रात के वक्त इस बीच की खूबसूरती को निखारने के लिए दूर-दूर से सैलानी आते हैं।
बहामा की इस बीच को देखर आपको ये अहसास होगा कि हमरी दुनिया कितनी खूबसूरत है। बहामा की इस बीच की रेत गुलाबी है।
आयरलैंड की ये बीच खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी पुरानी भी है। बीच किनारे पत्तरों को देख ऐसा लगता है कि मानो इन्हें यहां लाकर रखा गया है।