मलेशिया के कुआंटान शहर में चल रही एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को चीन के खिलाफ भारत ने चीन को 9-0 के अंतर से मुकाबला जीता।
भारत की तरफ से आकाशदीप सिंह, यूसुफ अफान और जसजीत सिंह कुमार ने दो-दो गोल दागे और चीनी डिफेंस को तितर-बितर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
चीन से मुकाबले से पहले भारतीय हॉकी टीम ने जापान और अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया था, जबकि दक्षिण कोरिया के खिलाफ उसका मुकाबला ड्रॉ रहा था।
भारत अब अपने अगले मुकाबले में मलेशिया से भिड़ेगा। यह दोनों ही टीमें राउंड रोबिन आधार पर शीर्ष पर पहुंचने की दौड़ में शामिल हैं। मलेशिया के लगातार तीन जीत से नौ अंक हैं।
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 2 के मुकाबले 3 गोल से मात दी। इससे पहले भारत पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला सुलतान अलजान शाह कप में खेला था।