विशाखापट्टनम में गुरुवार से भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। इस पिच को स्पिनरों के अनुकूल माना जा रहा है।
राजकोट में अपने प्रदर्शन से निराश करने वाले भारतीय स्पिनरों से इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर का टीम में स्थान भी खतरे में है। रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को भी टीम में शामिल किया गया है।
दूसरे टेस्ट में भारत की नजरें अश्विन पर होंगी। जडेजा और मिश्रा भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। मिश्रा ने इसी ग्राउंड पर दो हफ्ते पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे।
भारत- विराट कोहली (कप्तान), गौतम गंभीर, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, रिद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, लोकेश राहुल, इशांत शर्मा, हार्दिक पंड्या, करुण नायर और जयंत यादव।
इंग्लैंड- ऐलेस्टर कुक (कप्तान), हसीब हमीद, जो रुट, बेन डकेट, मोईन अली, बेन स्टोक्स, जॉनी बेस्ट्रो, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जफर अंसारी, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, गैरी बैलेंस, गैरेथ बैटी, जोस बटलर, स्टीवन फिन और जैक बॉल।