भारतीय हिंदी फिल्म उद्योग के एक प्रसिद्ध निर्माता, निर्देशक और अभिनेता हैं तिग्मांशु धूलिया।
तिग्मांशु का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद मे 3 जुलाई 1967 को हुआ था। तिग्मांशु ने अपनी प्रारम्भिक पढाई सेंट जोसेफ स्कूल और एंग्लो बंगाली इण्टरमिडियेट कालेज से की।
तिग्मांशु ने 19990 मे बैंडिट क्वीन में बतौर कास्टिंग निर्देशक अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की। उन्होने मणिरत्नम निर्देशित फिल्म दिल से की पटकथा भी लिखी।
निर्देशक के रूप मे तिग्मांशु ने अपना कैरियर वर्ष 2003 की फिल्म हासिल के साथ शुरु किया। वर्ष 2012 में धूलिया निर्देशित फिल्म पान सिंह तोमर प्रदर्शित हुई। यह फिल्म चंबल के बाग़ी बने पान सिंह तोमर पर थी।
बतौर अभिनेता तिग्मांशु ने अपने कैरियर की शुरुआत अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से की। इस फिल्म के भाग 1 और 2 में उन्होनें रामाधीर सिंह का किरदार निभाया।