टीम इंडिया ने विराट कोहली (नाबाद 154) के 26वें शतक के दम पर 48.2 ओवर में ही 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। भारत सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर चुका है।
धोनी ने अरसे बाद काफी अच्छी पारी खेली। हालांकि वो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए मगर उन्होंने 80 रन बनाए और कोहली के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी की।
मोहाली में खेले गए तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 49.4 ओवर में दस विकेट पर 285 रन बनाए। भारत को मैच जीतने के लिए 286 रन का लक्ष्य मिला था।
चौथे एकदिवसीय मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम सोमवार को रांची पहुंच गई हैं। एअरपोर्ट पर क्रिकेट प्रशंसकों ने टीम का जोरदार स्वागत किया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 26 अक्टूबर को रांची में मैच होना है। मंगलवार से रांची समेत राज्य के कई इलाकों में बादल दिखने लगेंगे और 26 अक्टूबर को गरज के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है।