अमिताभ बच्चन के घर दिवाली का जश्न मनाया गया, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। बॉलीवुड सितारों ने जमकर दिवाली मनाई और अपने खास दोस्तों को बधाई दी।
आमिर खान से लेकर रणबीर कपूर तक सभी स्टार्स ने एक साथ मिलकर दिवाली मनाई।
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी अपनी पत्नी और बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ बिग बी के घर दिवाली का त्योहार मनाने पहुंचे।
इस फोटो में अभिनेता रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर और आदित्य रॉय कपूर नज़र आ रहे हैं। दिवाली के अवसर पर ये तीनों बॉलीवुड अभिनेता भी नज़र आए।
अभिनेत्री विद्या बालन भी अपने पति के साथ दिवाली मनाने बिग-बी के घर पहुंची। इस दौरान वह पारम्परिक लिबाज में नज़र आईं। बता दें कि हाल ही में विद्या की अपकमिंग फिल्म कहानी -2 का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है।
अभिनेता संजय दत्त भी दिवाली के शुभ अवसर पर अमिताभ के घर पहुंचे। इस फोटो में सजय अभिषेक और एश्वर्या बच्चन के साथ नज़र आ रहे हैं।