17 दिसंबर 1972 को केरल में जन्में जॉन अब्राहम ने बॉलीवुड में सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं बल्कि एक निर्माता के रूप में भी अपनी जगह बनाई।
बॉलीवुड में करियर बनाने से पहले जॉन अब्राहम एक बेहतर मॉडल के रूप में उभरे। मॉडलिंग में उन्होंने जबर्दस्त नाम कमाया। इसके बाद साल 2003 में उनकी पहली फिल्म जिस्म रिलीज़ हुई।
''जिस्म'' में उनका किरदार ग्रे शेड्स लिए हुए था। इस फिल्म में उनका नाम सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेता के लिये फिल्म फेयर द्वारा नामांकित किया गया।
साल 2004 में जॉन ने फिल्म एतबार में काम किया। इसमें उनके साथ बिपाशा बसु ने काम किया था। इसके साथ ही इसी साल उनकी फिल्म धूम भी रिलीज हुई। धूम उनके करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में एक है।
जॉन ने फिल्म जिंदा, फिल्म दोस्ताना, फिल्म गरम मसाला, फिल्म विक्की डोनर, रेस 2 और शूट आउट एट बडाला जैसी कई फिल्मों में काम किया।
जॉन अब्राहम अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहें हैं। अभिनेत्री बिपाशा के साथ उनकी अफेयर की खबरे अधिक रहीं हैं।
17 दिसंबर 1972 को केरल में जन्में जॉन अब्राहम ने बॉलीवुड में सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं बल्कि एक निर्माता के रूप में भी अपनी जगह बनाई। बाद में जॉन अब्राहम की मुलाकात बैंकर प्रिया रुंचाल से हुई। जॉन और प्रिया रुंचाल ने एक दूसरे से साल 2014 में शादी कर ली।