एक बच्चा क्रिस्टियानो रोनाल्डो से मिलने का मौका गवाकर जोर-जोर से रोने लगा कि तभी रोनाल्डो अपने अपनी बस से उतर के न सिर्फ उसे गले लगाकर फोटो ली बल्कि अपना ऑटोग्राफ भी दिया।
रोनाल्डो अपनी बस की सीट पर बैठे थे कि तभी एक बच्चा सिक्योरिटी को चकमा दे कर बस के दरवाजे तक पहुंच गया। इस दौरान बच्चे ने रोनाल्डो के नंबर वाली टीशर्ट भी पहनी थी।
बच्चे के मिलने का ये जुनून रोनाल्डो से उसका बेशूमार प्रभाव दिखाता है जिसे समझ कर रोनाल्डो ने उसे समझते हुए बच्चे से मुलाकात की।
इस दौरान रोनाल्डो में बस में बैठने की कोई जल्दी भी नजर नहीं आई वो हमेशा ही अपने फैन्स के लिए हाजीर रहते हैं। इससे पहले भी एयरपोर्ट पर वर्ल्ड कप के लिए उड़ान भरने से पहले एक फैन के लिए वक्त निकाला था।
बच्चे की मां ने बताया कि वह पुर्तगाल की टीम को बहुत प्यार करता है और रोनाल्डो से मिलकर बहुत खुश है।
यहां आपको बता दें कि स्पेन के खिलाफ फीफा विश्व कप के अपने पहले मैच में हैट्रिक लगाकर रोनाल्डो चार विश्व कप में गोल करने वाले दुनिया के चौथे फुटबलर बन गए हैं।