सिक्सर किंग युवराज सिंह 35 साल के हो गए हैं। युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में हुआ था। क्रिकेटर युवराज सिंह की ज़िंदगी काफी संघर्षपूर्ण रही।
बचपन में स्केटिंग के प्रति युवराज का ज्यादा प्यार था। एक बार बचपन में युवराज सिंह जब स्केटिंग में मेडल जीतकर घर लौटे और अपने पिता को मेडल दिखाए तो योगराज मेडल को फेंकते हुए बोले थे कि वह क्रिकेट खेलें।
सचिन तेंदुलकर ने 16 साल की उम्र में जब अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना शुरू किया, तब युवराज सिर्फ 8 साल के थे। युवराज सिंह बचपन में तेज गेंदबाज बनना चाहते थे, लेकिन फिटनेस की कमी के वजह उन्होंने धीरे-धीरे बल्लेबाजी की ओर ध्यान दिया।
युवराज सिंह दो पंजाबी फिल्मों में चाइल्ड एक्टर के रूप में वह काम कर चुके हैं। एक फिल्म में युवराज सिंह एक चाइल्ड एक्टर के रूप में रेस में भागते हुए दिखाई देते हैं।
प्रथम श्रेणी मैचों में अच्छे प्रदर्शन के वजह से युवराज सिंह का अंडर-19 वर्ल्ड कप में चयन हुआ। भारत इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बना था और युवराज सिंह मैन ऑफ द सीरीज बने थे।
एकदिवसीय मैचों में युवराज सिंह ने अपना पहला शतक 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। 2003 में युवराज सिंह का टेस्ट टीम में चयन हुया। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने करियर के पहले मैच में युवराज सिंह कुल मिलाकर 25 रन बना पाए थे।
2011 वर्ल्ड कप के बाद पता चला कि युवराज सिंह को कैंसर है। ट्रीटमेंट के लिए युवराज सिंह को अमेरिका जाना पड़ा। युवराज सिंह ने अपनी किताब में लिखा है कि जब उनका इलाज़ चल रहा था तब उन्हें कभी यह नहीं लगा था कि वह दोबारा क्रिकेट खेल पाएंगे।
इस बीमारी की वजह से करीब एक साल युवराज को क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। जब वापस आए, तब वे उस फॉर्म में नहीं थे। आईपीएल से लेकर रणजी ट्रॉफी तक युवराज फ्लॉप हो रहे थे, लेकिन युवराज हार मानने वाले नहीं थे।