भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का सेल्फी क्रेज आए दिन सोशल मीडिया पर दिखता है। कोहली जहां भी होते हैं वह अपनी सेल्फी क्लिक करना नहीं भूलते।
वैसे तो अपने बीजी शेड्यूल के चलते कोहली को घर पर वक्त बिताने का कम ही मौका मिलता है, लेकिन जब भी वह अपने घर होते हैं तो घर वालों के साथ सेल्फी जरूर लेते हैं। इस फोटो में कोहली अपनी मां के साथ सेल्फी ले रहे हैं।
कोहली अपने भतीजे के साथ भी खूब मौज मस्ती करते हैं। घर पर फुरसत के पल बिताते वक्त वह अपने भतीजे के साथ भी सेल्फी क्लिक करते हैं।
कोहली की सेल्फी क्रेज नाशता करते वक्त भी देखने को मिला। अपने ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान विराट ने सुबह का नाश्ता करते वक्त यह फोटो क्लिक की।
इस सेल्फी में विराट क्रिकेट हरभजन सिंह और स्टूअर्ट बिन्नी के साथ ऑटो में बैठे नज़र आ रहे हैं।
ये सेल्फी कोहली ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक मैच के दौरान खिंची थी। कोहली ने अपने शानदार खेल से टीम इंडिया को सैमिफाइनल तक पहुंचाया था।