बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र एक्शन किंग के नाम से भी जाने जाते हैं। पंजाब के जाट सिख परिवार में पैदा हुए धर्मेंद्र को बॉलीवुड में धरम भी बुलाया जाता है।
धर्मेंद्र को अभिनय का शौक बचपन से ही रहा है। उन्होंने पहली फिल्म दिल भी ''तेरा हम भी तेरे'' (1960) से बॉलीवुड में एंट्री की।
धर्मेंद्र की फिल्म शोले काफी फेमस हुई। इस फिल्म में उनके साथ ही उनकी अभिनेत्री हेमा और अभिनेता अमिताभ भी रहे हैं।
धर्मेंद्र के फेमस डॉयलाग, तुम अगर 1 मारोगे तो हम 4 मारेंगे...कुत्ते कमीने मैं तेरा खून पी जाऊंगा...व्हेन आई डेड, पुलिस कमिंग, पुलिस कमिंग बुढ़िया गोइंग जेल, इन जेल बुढ़िया चक्की पीसिंग एंड पीसिंग एंड पीसिंग, पीसिंग, पीसिंग...
70 के दशक में उन्होंने एक्ट्रेस हेमा मालिनी से प्रेम विवाह किया था। इस समय उनकी दो बेटियां एशा और अहाना हैं। उनकी पहली पत्नी से उन्हें सन्नी देओल और बॉबी देओल दो बेटे हैं।
धर्मेंद्र ने फिल्म इंड्रस्टी में करीब 50 साल गुजारे हैं। उन्होंने फिल्मी दुनिया के अलावा राजनीति गलियारों में भी अपनी छाप छोड़ी है।