भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में चल रहा पहले टेस्ट मैच का पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा। मेहमान टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शुरुआत तो बेहतर की, लेकिन लचर फिल्डिंग की वजह से मेहमान टीम को शुरुआती झटके नहीं लग पाए।
इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाए। क्रिकेटर मोइन अली ने रूट के साथ 150 से ज्यादा रनों की शानदार पार्टनरशीप की।
इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट खो कर 311 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की तरफ से मोइन अली (99) और बेन स्टोक्स (19) रन बनाकर क्रिज़ पर डटे हुए हैं।
इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारत में हो रही इस सीरीज़ में टीम इंडिया को मेहमान टीम से कड़ी टक्कर मिलने जा रही है।
भारत और इंग्लैंड के बीच हुईं पिछली तीन सीरीज़ में टीम इंडिया को हार का स्वाद चखना पड़ा है। बता दें कि इंग्लैंड हाल ही में बांग्लादेश के साथ तो टेस्ट मैचों की सीरीज़ ड्रॉ खेलकर आया है।